क्राइम रिपोर्टर// सुनील खरे (नरसिंहपुर //टाइम्स ऑफ क्राइम)
प्रतिनिधि से संपर्क:- 91653 04670
toc news internet channal
प्रतिनिधि से संपर्क:- 91653 04670
toc news internet channal
नरसिंहपुर. शहर के बीचो बीच इतवारा बाजार स्थित देशी शराब ठेका इन दिनों मुसीबतों का सबब बना हुआ है। नगर के मध्य एकलौते देशी शराब दुकान में सुबह से ही मदिरा के शौकीन लोगों का हुजुम लग जाता है तथा यह सिलसिला रात्रि तक चलता है। रात्रि का आलम यह होता है कि यह रास्ता शहर की सबसे विकसित धनारे कॉलोनी को बाहरी रोड से जोड़ता है तथा शहर का साप्ताहिक बाजार जो कि रविवार को यही पर लगता है एवं रोजना सुबह सब्जी मंडी भी यही लगती है। आबकारी विभाग के नियम अनुसार देशी शराब की दुकान में स्थित अहाता जो कि शराब ठेकेदार की दादागिरी के चलते अहाता को शराब गोदाम में तब्दील कर दिया गया है। जिससे मदिरा के शौकीन लोग अपना बंदोबस्त खुलेआम सडक़ों पर कर रहे है। सडक़ों पर बैठ कर शराब के नशे में चूर लोग मर्यादा की सभी हदे पार कर लेते है एवं राह से गुजरने वाले लोगों से जबरन पैसा वसूली के हरकत की जाती है। पैसे ना देने पर गाली गलौच एवं मारपीट रोज की आम बात हो गई है।
जिससे उस रास्ते की आम इंसान गुजरना मुनासिब नहीं समझते। इन सब वारदातों के कारण देशी शराब ठेके के पास रहने वाले परिवारों की खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैै। इतवारा बाजार के स्थायी निवासियों के द्वारा कई बार शिकायत दर्ज कराई गई है। लेकिन हर बार कार्यवाही का आश्वासन देकर प्रशासन अपनी जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ लेता है। इन सारी बातों से यह बात तो अच्छे से समझ आती है। शराब ठेकेदार और प्रशासन के बीच काफी दोस्ताना है।