तहसील प्रमुख // मनोज सोनी (बेगमगंज // टाइम्स ऑफ क्राइम)
तहसील प्रमुख से संपर्क: 9893217906
toc news internet channal
toc news internet channal
बेगमगंज । बेगमगंज में जन लोकपाल बिल की मांग को लेकर ९ अगस्त को रैली एवं १६ अगस्त से अनशन आंदोलन की रणनीति तय होगी। भ्रष्टïाचार के खिलाफ एक मजबूत जन लोकपाल कानून बनाने की मांग के लिए अन्ना हजारे के नेतृत्व में १६ अगस्त से देशव्यापी जन आन्दोलन शुरू होने जा रहा है। इस आन्दोलन को समर्थन हेतु आन्दोलन की रणनीति बनाने के लिए भ्रष्टïाचार विरोधी जन अभियान द्वारा ३१ अगस्त को मंगल भवन बेगमगंज में सुबह ११ बजे से बैठक आयोजित की गई है।
भ्रष्टïाचार विरोधी जन अभियान की ओर से अलविनुस एक्का ने बताया कि अन्ना हजारे द्वारा भ्रष्टïाचार को खत्म करने हेतु मजबूत लोकपाल कानून बनाने के लिये १६ अगस्त से देशव्यापी जन आन्दोलन को समर्थन देने के लिए रायसेन जिले में भी आन्दोलन चलाया जावेगा। जिले से ५० कार्यकर्ता दिल्ली में अन्ना के अनशन पर बैठने के लिये जायेंगे। इससे पूर्व ९ अगस्त को देशभर में रैलियों और सम्मेलनों के जरिये भ्रष्टïाचार के विरूद्घ जनमत तैयार किया जावेगा। १६ अगस्त से जिला मुख्यालय सहित सभी तहसील मुख्यालयों पर अन्ना के समर्थन में आन्दोलन चलाया जावेगा। उक्त सभी आयोजनों की रूपरेखा तय करने के लिये ३१ जुलाई को सुबह ११ बजे बैठक होगी जिसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों और संस्थाओं के कार्यकर्ताओं सहित भ्रष्टïाचार के खिलाफ लडऩे वाले नागरिक बुद्घिजीवी शामिल होगे।
भ्रष्टïाचार विरोधी जन अभियान की ओर से अलविनुस एक्का ने बताया कि अन्ना हजारे द्वारा भ्रष्टïाचार को खत्म करने हेतु मजबूत लोकपाल कानून बनाने के लिये १६ अगस्त से देशव्यापी जन आन्दोलन को समर्थन देने के लिए रायसेन जिले में भी आन्दोलन चलाया जावेगा। जिले से ५० कार्यकर्ता दिल्ली में अन्ना के अनशन पर बैठने के लिये जायेंगे। इससे पूर्व ९ अगस्त को देशभर में रैलियों और सम्मेलनों के जरिये भ्रष्टïाचार के विरूद्घ जनमत तैयार किया जावेगा। १६ अगस्त से जिला मुख्यालय सहित सभी तहसील मुख्यालयों पर अन्ना के समर्थन में आन्दोलन चलाया जावेगा। उक्त सभी आयोजनों की रूपरेखा तय करने के लिये ३१ जुलाई को सुबह ११ बजे बैठक होगी जिसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों और संस्थाओं के कार्यकर्ताओं सहित भ्रष्टïाचार के खिलाफ लडऩे वाले नागरिक बुद्घिजीवी शामिल होगे।