लखनऊ। मंगलवार की शाम अन्ना हजारे के मुख्य सहयोगी अरविंद केजरीवाल पर जूते से हमला करने वाले जीतेन्द्र पाठक ने पुलिस हिरासत से छूटने के बाद कहा है कि अन्ना हजारे को भी मारा जायेगा अगर वह कांग्रेस का विरोध करेंगे। वहीं केजरीवाल पर हुए हमले से हिल चुके गांधीवादी और समाजसेवी अन्ना हजारे ने कहा है कि वह अपना मौन व्रत तोड़ते ही यूपी के दौरे पर जायेंगे। मालूम हो कि जीतेंद्र कांग्रेस पार्टी से जुडा बताया जा रहा है और वह यूपी के जालौन जनपद का रहने वाला है।
आगे की बात करने से पहले आपको बताते चलें कि हिसार में कांग्रेस नेता जयप्रकाश के बयान के ठीक दो दिन बाद अरविंद केजरीवाल पर लखनऊ में यह हमला हुआ। हमलावर ने पहले तो केजरीवाल को घूसा मारने की कोशिश की मगर जब वह कामयाब नहीं हुआ तो उसने उनपर जूता फेंक दिया। लखनऊ के डीआईजी डीके ठाकुर ने फोन पर हुई बातचीत में बताया कि हमलावार कांग्रेस सेवा दल में काम कर चुका है। उन्होंने बताया कि जितेन्द्र के कई कांग्रेसी नेता से नजदीकी की बात भी सामने आ रही है।
लखनऊ पुलिस के इस खुलासे के बाद अब यह सवाल उठने लगा है कि क्या हमला किसी के इशारे पर हुआ? क्या यह पहले से सोची समझी साजिश तो नहीं है? उल्लेखनीय है कि मंगलवार की शाम जितेंद्र ने केजरीवाल पर हमला कर दिया था। बाद में इंडिया अगेंस्ट करप्शन के कार्यकर्ताओं ने हमलावर को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। मीडिया से बात करते हुए हमलावार जीतेन्द्र ने बताया कि उसकी केजरीवाल और टीम अन्ना से कोई जातिय दुश्मनी नहीं है। उसने बताया कि उसने उनपर हमला सिर्फ इसलिये किया है क्योंकि वह देश की जनता को बरगला रहे हैं।
उसने बताया कि जब केंद्र सरकार ने संसद के शीतकालीन सत्र में लोकपाल बिल लाने का वादा किया है तो फिर टीम अन्ना कांग्रेस विरोधी सुर क्यों अपनाए हुए है। ऐसे में सवाल ये भी उठ रहा है कि क्या जीतेंद्र पाठक सनकी है या फिर ये हमला किसी सोची समझी साजिश का नतीजा है? दूसरी तरफ अन्ना हजारे ने अरविंद पर हमले को गलत बताया। उन्होंने कहा कि ये प्रजातंत्र पर हमला है, सच्चाई पर हमला है, मैं इसका कड़े शब्दों में विरोध करता हूं, ये निंदनीय है। मौन तोडऩे के बाद मैं लखनऊ जाऊंगा और अरविंद का साथ दूंगा, सभी को भ्रष्टाचार के खिलाफ जगाऊंगा।
वहीं दूसरी तरफ जीतेंद्र पाठक की जेब से एक चिट्ठी मिली है। चिट्ठी से पता चलता है कि केजरीवाल पर निशाना उसने सोच समझकर किया। जीतेंद्र का कहना है कि अगर अन्ना भी ऐसा करते हैं तो उन्हें भी मारा जाए। पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया शख्स टीम अन्ना के कांग्रेस विरोध से नाराज है। उसका कहना है कि अन्ना भी अगर कांग्रेस का विरोध करते हैं तो उनके साथ भी मारपीट की जानी चाहिए। पुलिस के मुताबिक जीतेंद्र अपना आदर्श राहुल गांधी को मानता है।