जिला प्रतिनिधि // डी. जी. चौरे (बालाघाट//टाइम्स ऑफ क्राइम)
जिला प्रतिनिधि से सम्पर्क 93023 02479
जिला प्रतिनिधि से सम्पर्क 93023 02479
बालाघाट . खैरलांजी पुलिस चौकी क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत कचेरखानी क ेउपसरपंच इन्द्रजीत बिसेन ने अपने ग्राम मुरझड़ की अनुसूचित जाति के एक महिला की इज्जत लूटने का प्रयास किया वही महिला को छुड़ाने आये युवक को चाकू मारकर फ रार हो गया। अजाक पुलिस ने फ रार उपसरंपच इन्द्रजीत बिसेन 35 वर्ष को गिरफ्तार कर आज वारासिवनी की विद्धवान अदालत में पेश कर दिया।
जिसे न्यायायिक रिमाड पर उपजेल वारासिवनी भिजवा दिया गया हैं ज्ञात हो कि इस सप्ताह में यह दूसरा मामला है इस घटना के दो दिन पहले महकेपार पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम कोसुम्बा के सरपंच ने नेकनारायण शुक्ला ने अपने ग्राम की एक आदिवासी महिला की इज्जत उसके घर में घुसकर लूटने का प्रयास किया। सरपंच नेकनारायण शुक्ला इन दिनों न्यायायिक रिमाण्ड पर उपजेल वारासिवनी में है। यहां प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम मुरझड़ में 7 अक्टूबंर की षाम 6.00 बजे यह 35 वर्षीय महिला अपने घर के बाहर गाय बांध रही थी तभी अचानक उपसरपंच इन्द्रजीत बिसेन घर समीप झाड़ी से बाहर आया और गाय बांध रही महिला का हाथ बुरी नियत से पकडक़र महिला को झाडिय़ो में खीचते हुये ले जाने लगा।
महिला के चिल्लाने पर आवाज सुनकर इस महिला के बहन का लडक़ा राजनाथ दौडक़र आया और महिला को इन्द्रजीत से छुड़ाने लगा तब इन्द्रजीत ने आवेश में आकर राजनाथ के हाथ में चाकू मार दिया। और उसे जमीन में पटककर लात घूसे से मारने लगा। यह देख राजनाथ की मां दौड़ी तब इन्द्रजीत फरार हो गया। अनुसूचित जाति की महिला ने इस घटना की लिखित शिकायत पुलिस चौकी खैरलांजी में की थी। शिकायत जांच उपरान्त उपसरपचं इन्द्रजीत बिसेन के विरूद्ध धारा 354ए323 ताहि एवं धारा 3/1/10 3/1/11 अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर पुलिस डायरी अग्रिम कार्यवाही हेतु अजाक थाना बालाघाट भेजी गई अजाक डी.एस.पी. श्रीमति नीतू डाबर ने ने जांच दौरान उपसरपंच इन्द्रजीत बिसेन को उक्त अपराध में गिरफ्तार करके 9 अक्टूबर को वारासिवनी के विद्धवान अदालत में पेश कर दिया। जहॉ से उसे न्यायायिक रिमाण्ड पर उपजेल भिजवा दिया गया है।