|
लखनऊ की जिस निजी कंस्ट्रक्शन कंपनी में वह काम करता था उसने घटना का संज्ञान लेते हुए जितेंद्र को नौकरी से निकाल दिया.
लखनऊ स्थित अंश प्रोजेक्ट सर्विस के अध्यक्ष रविन्द्र सिंह ने गुरूवार को बताया कि, जितेंद्र उनकी कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर काम करता था.
उसके उग्र व्यवहार को देखते हुए उसे नौकरी से निकाल दिया गया है.लखनऊ स्थित अंश प्रोजेक्ट सर्विस के अध्यक्ष रविन्द्र सिंह ने गुरूवार को बताया कि, जितेंद्र उनकी कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर काम करता था.
सिंह ने कहा कि कुछ महीने पहले ही उसे काम पर रखा गया था. उसने कंपनी में तो कोई अनुशासनहीनता नहीं की लेकिन केजरीवाल के साथ उसने जो कुछ भी किया वह आश्चर्यजनक और चौंकाने वाला था.
सिंह ने कहा कि ऐसे विवादित शख्स को कंपनी में नहीं रखा जा सकता. इसलिए उसे नौकरी से निकालने का फैसला किया है.
मूल रूप से जालौन के रहने वाले जितेंद्र ने गत 19 अक्टूबर को लखनऊ के झूलेलाल पार्क में जनसभा के पहले जितेंद्र ने केजरीवाल पर हमला करने की कोशिश की थी.
केजरीवाल ने जितेंद्र के खिलाफ कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई जिसके बाद लखनऊ पुलिस ने उसे बुधवार को रिहा कर दिया