क्राइम रिपोर्टर// लखनलाल (कटनी// टाइम्स ऑफ क्राइम)
क्राइम रिपोर्टर से संपर्क: 8349195585
क्राइम रिपोर्टर से संपर्क: 8349195585
toc news internet channal
कटनी .कटनी जिले में अपराध का खौफ इतना बढ़ता जा रहा है कि आज की स्थिती में कुछ कह पाना सम्भव नहीं, या ये कहा जाए की कब कहां क्या हो जाए कहना मुश्किल है। क्योंकि अपराध करने वाले कानून को खिलवाड़ समझ लिया है। तभी तो अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्ति हरदम कुछ भी करने में उतारू रहते है किसी की हत्या करना व्यक्ति खिलवाड़ समझ लिया है।
खिरहनी दुर्गा चौक में शाम लगभग 5 बजे के आसपास दोस्तों में छोटा सा विवाद इतना गहराया की बात खून खराबे तक आ गई, पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मनीष विश्वकर्मा अंकुश तिवारी, सिद्धान्त मिश्रा, तीनों दोस्त थे। कल दोपहर तीनों दोस्त अंकुश तिवारी की गाड़ी मे बैठकर कटायेघाट गये। तथा तीनों ने मिलकर खूब शराब पिया एवं तीनों जब वापिस आने लगे तो मोटर साइकिल चलाने को लेकर विवाद उपजा एवं मनीष विश्वकर्मा एवं सिद्धान्त मिश्रा मे वाद-विवाद एवं गाली गलौज होने लगी एवं किसी तरह तीनों रेल्वे कालोनी पहुंचे तो सिद्धान्त के दोस्त मिल गये सिद्धान्त वहीं रेल्वे कालोनी में उतर गया तथा फिर विवाद करने लगे तो सिद्वान्त के दोस्त ने समझाया तो अंकुश तिवारी ने मनीष विश्वकर्मा को लेकर उसके घर में छोड़ दिया तो उसके बाद सिद्धान्त मिश्रा के दोस्तों ने कहा चलो अब तुमको भी घर छोड़ दे।
दोनों घर खिरहनी गये दुर्गा चौक के पास जैसे ही सिद्धान्त मिश्रा, मनीष विश्वकर्मा के घर के पास पहुंचा तो वैसे ही मनीष विश्वकर्मा ने सिद्धान्त के उपर हमला बोल दिया तथा चाकू से सिद्धान्त मिश्रा के उपर हमला कर दिया चाकू छाती मे धसने से सिद्धान्त मिश्रा की मौत घटना स्थल पर ही हो गई थी। जब मृतक को जिला चिकित्सालय लाया गया तो डॉक्टर ने सिद्धान्त मिश्रा को मृतक घोषित कर दिया। इससे साफ तौर पर दर्शाता है कि शहर में गुण्डागर्दी खुले आम औजार चलाना आम सी घटना हो गई क्योंकि अगर कानून का खौफ होता तो शायद ऐसा होना संभव नही था क्योकि पुलिस का खौफ शायद मुजरिमो के दिमाग से हटता जा रहा है।