कब तक बदले जाते रहेंगे थाना प्रभारी
ब्यूरो प्रमुख// राजीव जैन (गाडरवारा // टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरो प्रमुख से संपर्क:- 9926650850
toc news internet channal
गाडरवारा . नर्मदांचल के करीब और अमन चैन की नगरी गाडरवारा को लगता है किसी की नजर लग गई है और यह हालात तब से बने हुये हैं जब लगभग तीन साल पहले नर्मदा कालोनी में दिनदहाड़े 5 निर्दोष लोगों की एक साथ हत्या कर दी गई थी और सारा नगर आक्रोशित हो उठा था। उक्त हत्याकाण्ड के बाद आक्रोशित जनों ने पुलिस थाने पर पथराव भी किया था और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लगातार कई दिनों तक धरना प्रदर्शन का लंबा दौर चला था। उक्त हत्याकाण्ड ने पुलिस और जनता के बीच बने विश्वास को तार तार कर दिया था जिसके फलस्वरूप तत्कालीन नगर निरीक्षक कुरैशी को यहां से अलग कर दिया गया था तब से लगातार कई नगर निरीक्षकों को गाडरवारा पुलिस थानें में पदस्थ और स्थानांतरित किया जा चुका है परन्तु किसी भी नगर निरीक्षक का कार्यकाल एक वर्ष को छू भी नहीं सका है और सभी को कुछ महिनों की मेहमान नवाजी के बाद चलता कर दिया जाता है।
हद तो तब गई जब विगत दिवस 27.10.2011 को नगर निरीक्षक पी.एस. ग्रेवाल की कार्यशैली से असंतुष्ट होकर पुलिस अधीक्षक जी.जी. पाण्डे ने उन्हे लाईन अटैच कर दिया और उनके स्थान पर अजाक थाने नरसिंहपुर की होनहार महिला सब इंस्पेक्टर शबाना परवेज को यहां पदस्थ कर दिया। उन्होंने 28.10.2011 को गाडरवारा थाना आकर थाने की कमान भी संभाल ली थी और नगर की गलियों का जायजा भी लिया था परन्तु अचानक ही क्या कारण था कि उसी शाम को उनके बदले लाईन से आये टी.आई. वासनिक को गाडरवारा थाने का प्रभार दे दिया गया। इस वर्ष थाना प्रभारी के रूप में श्री वासनिक पाँचवे थाना प्रभारी पदस्थ हुये हैं।
नहीं लग पा रही अपराधों पर लगाम
जब भी कोई नया नगर निरीक्षक यहां पदस्थ होता है और इस समूचे क्षेत्र की फिजा, यहां का भूगोल और यहां के अपराधियों की पृष्टभूमी से वाकिफ भी नही हो पाता है कि उसका ट्रांसफर कर दिया जाता है जिस कारण ना तो अपराधों पर लगाम लग पाती है और ना ही जनता के बीच में पुलिस के प्रति विश्वास ही बन पा रहा है पूर्व मेें यहां पदस्थ नगर निरीक्षक आर.डी. मिश्रा ने अपने अंदाज में कार्य करते हुये जनता में विश्वास व अपराधियों में पुलिस के प्रति भय जाग्रत किया था और अपराधों पर लगाम लगाने में सफलता प्राप्त करने की और अपने कदम बढ़ाये थे कि उनका तबादला कर दिया गया इसी तरह नगर निरीक्षक का प्रभार जब श्री धामी को मिला तो उन्होने भी अपनी कार्यशैली व अपने सहज, मिलनसार स्वभाव के चलते जनता में विश्वास की ज्योति जलाई थी परन्तु उनके स्थानांतरण के बाद से पुलिस की कार्यप्रणाली के चलते जनता में पुलिस के प्रति विश्वास पनपने की बजाये उसका पतन ही हुआ है।
वर्षो से पदस्थ पुलिस कर्मी कर देते हैं गुमराह
गाडरवारा पुलिस थाने में कई पुलिसकर्मी वर्षो से पदस्थ हें जिस कारण उन्हें यहां चल रहे अवैध कारोबारों और अपराधियों के बारे में पूरी जानकारी रहती है परन्तु वर्षो से जमे होने के कारण कुछ पुलिसकर्मियों की अपराधियों से भी सांठगांठ हो गई है। जब भी कोई नया थानेदार थाने का पदभार ग्रहण करता है ये पुलिसकर्मी उन्हे गुमराह कर देते हैं जिस कारण भी अपराधों पर लगाम नहीं लग पाती है। बहरहाल जो भी हो नये नगर निरीक्षक के रूप में श्री वासनिक ने पदभार ग्रहण कर लिया है और लोग उनकी कार्यप्रणाली से जनता में विश्वास पैदा करने की अपेक्षाऐं करने लगे हैं।
नहीं लग पा रही अपराधों पर लगाम
जब भी कोई नया नगर निरीक्षक यहां पदस्थ होता है और इस समूचे क्षेत्र की फिजा, यहां का भूगोल और यहां के अपराधियों की पृष्टभूमी से वाकिफ भी नही हो पाता है कि उसका ट्रांसफर कर दिया जाता है जिस कारण ना तो अपराधों पर लगाम लग पाती है और ना ही जनता के बीच में पुलिस के प्रति विश्वास ही बन पा रहा है पूर्व मेें यहां पदस्थ नगर निरीक्षक आर.डी. मिश्रा ने अपने अंदाज में कार्य करते हुये जनता में विश्वास व अपराधियों में पुलिस के प्रति भय जाग्रत किया था और अपराधों पर लगाम लगाने में सफलता प्राप्त करने की और अपने कदम बढ़ाये थे कि उनका तबादला कर दिया गया इसी तरह नगर निरीक्षक का प्रभार जब श्री धामी को मिला तो उन्होने भी अपनी कार्यशैली व अपने सहज, मिलनसार स्वभाव के चलते जनता में विश्वास की ज्योति जलाई थी परन्तु उनके स्थानांतरण के बाद से पुलिस की कार्यप्रणाली के चलते जनता में पुलिस के प्रति विश्वास पनपने की बजाये उसका पतन ही हुआ है।
वर्षो से पदस्थ पुलिस कर्मी कर देते हैं गुमराह
गाडरवारा पुलिस थाने में कई पुलिसकर्मी वर्षो से पदस्थ हें जिस कारण उन्हें यहां चल रहे अवैध कारोबारों और अपराधियों के बारे में पूरी जानकारी रहती है परन्तु वर्षो से जमे होने के कारण कुछ पुलिसकर्मियों की अपराधियों से भी सांठगांठ हो गई है। जब भी कोई नया थानेदार थाने का पदभार ग्रहण करता है ये पुलिसकर्मी उन्हे गुमराह कर देते हैं जिस कारण भी अपराधों पर लगाम नहीं लग पाती है। बहरहाल जो भी हो नये नगर निरीक्षक के रूप में श्री वासनिक ने पदभार ग्रहण कर लिया है और लोग उनकी कार्यप्रणाली से जनता में विश्वास पैदा करने की अपेक्षाऐं करने लगे हैं।