लोकायुक्त नावलेकर के खिलाफ आरएसएस की वर्दी में सार्वजनिक रूप से उनका पोस्टर दिखाए |
उज्जैन। भोपाल पुलिस शुक्रवार को विधायक डॉ कल्पना
परुलेकर को उनके महिदपुर निवास से लोकायुक्त पीवी नावलेकर को आरएसएस की
वर्दी में दर्शाने वाले पोस्टर के मामले में गिरफ्तार कर भोपाल ले गई।
परूलेकर के समर्थकों ने नारेबाजी कर गिरफ्तारी का विरोध किया। पिछले दिनों
भोपाल में लोकायुक्त नावलेकर के खिलाफ आरएसएस की वर्दी में सार्वजनिक रूप
से उनका पोस्टर दिखाए जाने के मामले में पुलिस ने कांग्रेस विधायक परुलेकर
पर प्रकरण दर्ज किया था। गिरफ्तारी के बाद भोपाल जाते समय परुलेकर
ने राज एक्सप्रेस से चर्चा में कहा कि 32 साल के राजनीतिक जीवन में
उन्होंने ऐसा भ्रष्ट लोकायुक्त तथा विधानसभा अध्यक्ष नहीं देखा है। उनके
पास इस आरोप के पर्यात सबूत हैं। ऐसे भ्रष्ट लोकायुक्त पर ताले डाल देना
चाहिए।
कल्पना को कथित रूप से आरएसएस प्रमुख भागवत के छायाचित्र पर 'ट्रिक फोटोग्राफी' के जरिए मध्यप्रदेश के लोकायुक्त न्यायमूर्ति पी पी नावलेकर का चेहरा प्रदर्शित करने के आरोप में महिदपुर से सीआईडी टीम ने गिरफ्तार किया। उन्हें शनिवार को यहां स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा।
कल्पना ने यह छायाचित्र विधानसभा के पिछले शीतकालीन अधिवेशन में भाजपा सरकार के खिलाफ पेश अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सदन में प्रदर्शित कर यह साबित करने का प्रयास किया था कि लोकायुक्त न्यायमूर्ति नावलेकर आरएसएस के पूर्व कार्यकर्ता हैं और इसलिए उन्हें निर्धारित प्रक्रिया पूरी किए बिना इस पद नियुक्त किया गया है।
कल्पना ने यह छायाचित्र विधानसभा के पिछले शीतकालीन अधिवेशन में भाजपा सरकार के खिलाफ पेश अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सदन में प्रदर्शित कर यह साबित करने का प्रयास किया था कि लोकायुक्त न्यायमूर्ति नावलेकर आरएसएस के पूर्व कार्यकर्ता हैं और इसलिए उन्हें निर्धारित प्रक्रिया पूरी किए बिना इस पद नियुक्त किया गया है।