रिपोर्टर// मेजर राकेश शर्मा (साईखेड़ा // टाइम्स ऑफ क्राइम)
रिपोर्टर से संपर्क:- : 94073 04908
toc news internet channal
toc news internet channal
जब बाड़ ही खेत खाने लगे तो खेत का क्या होगा कुछ इसी तर्ज पर इन दिनों सांईखेड़ा में शासकीय भूमि की बंदरबांट का सिलसिला जोरों पर है और जिन कंधों पर इन अतिक्रमणों को रूकवाने व हटाने का दारोमदार है वे ही इस बंदरबांट में शामिल होकर अपनी जेबे भरने में लगे हुये हैं कुछ इसी तरह की शिकायत तारा बाई पति डालचंद रजक निवासी सांईखेड़ा द्वारा अनुविभागीय अधिकारी गाडरवारा को 9.1.2012, उपपुलिस अधीक्षक दिनांक 13.1.2012 व पुलिस थाना सांईखेड़ा को 7.1.2012 को की गई है जिसमें निवेदन किया गया है कि मेरा मकान नदी मोहगा में शासकीय भूमि पर बना है. जिसपर मैं अपने परिवार सहित लगभग 10-11 वर्षो से रह रही हॅू। मेरे मकान के सामने कुछ भूमि जो हमने आने जाने के लिये छोड़ी थी उसपर कैलाश रजक ने जबरदजस्ती कब्जा कर लिया है व मकान का निर्माण कर रहा है जिससे मुझे एवं मेरे परिवार के लिये आने जाने व अन्य कार्य में परेशानी हो रही है तथा मेरे द्वारा मना करने पर गाली गलौज की रिपोर्ट करने की धमकी दे रहा है। इस बावत अनुविभागीय अधिकारी गाडरवारा द्वारा तहसीलदार महोदय को जांच के आदेश दिये थे व तहसीलदार द्वारा हल्का पटवारी को आदेशित किया गया था जिसपर पटवारी द्वारा कैलाश रजक को नोटिस दिनांक 13.1.2012 को जारी कर काम रोके जाने के आदेश दिये गये हैं जब मेरे द्वारा उक्त आदेश पर काम रोके जाने को कहा गया तो उसके द्वारा मेरे साथ गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दी गई। अत: मेरी शिकायत पर उचित कार्यवाही करने का कष्ट किया जाये। जारी है निर्माण दिनांक 13.1.2012 को काम रोकने के आदेश जारी होने के बावजूद आज दिनांक तक मकान का निर्माण कार्य जारी होना कई संदेहों को जन्म दे रहा है। इस बावत तारा बाई का आरोप है कि पटवारी द्वारा दिखावे के लिये आदेश जारी किया गया है परन्तु निर्माण कार्य के दौरान कई बार पटवारी ताराप्रसाद भी उपस्थित रहता है व उसकी की शह पर ही उक्त निर्माण कार्य जारी है इस मामले की शिकायत लेकर मैं यहां वहां भटक रहीं हॅू परन्तु मेरी सुनने वाला कोई नहीं है क्योंकि मैं गरीब हॅू और किसी को पैसा नहीं खिला सकती हूूॅ। इस मामले में जब दूरभाष पर पटवारी ताराप्रसाद से जानना चाहा तो उसका कहना था कि काम रूकवाने के मेरे को कोई आदेश प्राप्त नहीं हुये हैं।