फुटबाल खिलाड़ी की महिला मित्र की नग्न तस्वीर छापने वाले अखबार पर जुर्माना
टयूनीशिया की एक अदालत ने पिछले माह एक फुटबाल खिलाडी के साथ उसकी महिला मित्न की नग्न तस्वीर छापने वाले समाचार पत्न पर 665 डालर का जुर्माना लगाया है। इस तस्वीर को लेकर काफी बबाल मचा है और सरकार ने अखबार की प्रकाशक एन बेन सैदा तथा दो पत्नकारों को गिरफतार करने के आदेश दिए थे। हालांकि दोनों पत्नकारों को कुछ समय बाद रिहा कर दिया गया था। लेकिन प्रकाशक को आठ दिन जेल में रहना पड़ा था। इस मामले की सुनवाई करते हुए अदालत ने गुरुवार को अखबार पर 665 डालर का जुर्माना लगाया। सरकारी संवाद समिति टीएपी ने बताया कि अदालत ने इस तस्वीर को लेकर काफी कड़ा रुख अपनाया है और उसका कहना था कि इससे अनैतिकता को बढ़ावा मिलेगा।
गौरतलब है कि एक ट्यूनीशियाई अख़बार के प्रकाशक ने रियल मैड्रिड के फुटबॉल खिलाडी सामी खेदिरा की एक मैगजीन के कवर पेज पर एक कामोत्तेजक तस्वीर जिसमें वह अपनी मॉडल गर्ल फ्रेंड लेना गेर्क्के के स्तनों को अपने हाथों से ढंके है, को अपने अख़बार में छापा था, जिसके बाद उसे 15 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया गया था। इस मामले में कोर्ट में पेश किए जाने के बाद उसकी जमानत हो गई थी तथा मामले की अगली सुनवाई आठ मार्च को निर्धारित की गई थी। दैनिक समाचार पत्र अतौनिसिया के प्रकाशक नासृदीन बेन सैदा को 15 फरवरी को अखबार के एडिटर और एक पत्रकार के साथ जीक्यू मगजिन का कवर पेज छापने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था।
इस विवादस्पद तस्वीर में जर्मन- ट्यूनीशियाई फुटबाल खिलाड़ी सामी खेदिरा को तुक्सेडो कपड़े में अपने हाथों से उनकी नग्न जर्मन मॉडल गर्लफ्रेंड लेना गेर्क्के के स्तनों को कवर किए हुए दिखाया गया है। गुरुवार को हुई सुनवाई के दौरान प्रकाशक ने कहा कि उसका नैतिक शिष्टाचार के उल्लंघन करने का कोई इरादा नहीं था। उन्होंने कहा कि यह एक जाने-माने फुटबॉल खिलाड़ी के बारे में है और इसके अलावा तस्वीर का एक कलात्मक आयाम है। फुटबाल खिलाड़ी सामी खेदिरा इस्लामी ट्यूनीशिया देश में उनके पिता के टुनिशिया के होने के कारण लोकप्रिय है,लेकिन प्रकाशक के गिरफ्तारी के बाद देश में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की सीमा और सरकार को किसी मसले पर क्या अनैतिक है यह कैसे तय किया जाना चाहिए मुद्दे पर एक राष्ट्रव्यापी बहस छिड़ गई है। जर्मन न्यूज़ पेपर बिल्ड को दिए अपने बयान में 24 वर्षीय खेदिरा ने कहा था कि “मैंने मामले के बारे में गुरुवार को सुना और मैं इसे बहुत दुखी करने वाला और दुर्भाग्यपूर्ण मनाता हूं।” (इनपुट : एजेंसी)