भोपाल: मध्य प्रदेश में आय से अधिक सम्पत्ति के
मामले में लोकायुक्त पुलिस ने भोपाल में लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण
विभाग के संचालक ए. एन. मित्तल व जूनियर ऑडिटर गणेश किरार के आवासों पर
गुरुवार को छापेमारी कर लाखों की नकदी व जेवरात के साथ-साथ कई करोड़ की सम्पत्ति के दस्तावेज बरामद किए।
लोकायुक्त की टीमों
ने एक साथ मित्तल के शांतिनगर और किरार के साकेत नगर स्थित आवासों पर दबिश
दी। लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि मित्तल के घर से
50 एकड़ जमीन के कागजात मिले हैं। साथ ही 30 लाख रुपये की नकदी व सोने के जेवरात भी मिले हैं। मकान, दुकान व भूखंडों के दस्तावेज भी मिले हैं।
इसी तरह जूनियर ऑडिटर किरार के घर से 10 लाख रुपये नकद मिले हैं।
किरार के भोपाल में दो मकान हैं और बैरसिया, रायसेन के अलावा अन्य स्थानों
पर जमीन भी है। छापे की कार्रवाई दोनों जगह जारी है। मित्तल और किरार के बैंक खातों व लॉकर की जानकारी भी जुटाई जा रही है।