श्री मान जिला प्रशासन एवं पुलिस अधिकारी महोदय।
जिला- छतरपुर \[मध्य प्रदेश]।
विषय- छतरपुर जिले में कुछ कथित युवा पत्रकरों द्वारा अधिकारी बनकर छापामारी कार्यवाही करना, व्यापारियों, शासकीय कर्मचारियों कुछ अधिकारियों को ब्लेकमेल करना और पैसा न देने पर कार्यवाही की धौंस दिखाकर वसूली करने बाबत...!
श्रीमान जी... निवेदन है कि छतरपुर जिले में कुछ कथित युवा पत्रकारों द्वारा अवैध वसूली की जा रही है! जो पहले तो यथा स्थान पर पहुँच कर खुद ही छापामारी कार्यवाही करते हैं। और पत्रकारिता की आड़ में खबर छापने और टी.वी. चैनल पर दिखाने की धौंस देते हैं। धमकी मात्र से अगर इनका सौदा पट गया अथवा पैसा मिल गया तो ठीक वर्ना अधिकारियों द्वारा कार्रवाई कराने की धौंस दिखाते हैं। और अगर फिर भी नही माने तो सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुला कर के कार्रवाई करवा देते हैं। जिसके सबूत बतौर अब तक पूर्व में की गई अधिकतर कार्रवाइयों की समीक्षा की जा सकती है। उक्त सभी कार्यवाही रंजिशन और सौदा न होने पर ही पत्रकरों द्वारा करवाई गई है।
छतरपुर जिले भर में पत्रकारों द्वारा अवैध वसूली कारोबार काफी फलफूल रहा है जिससे व्यापारी, अधिकारी, कर्मचारी, अन्य वर्ग बहुत परेशान है। जिले भर के सभी प्रकार के कारोबार से जुड़े व्यापारियों को विश्वास में लेकर गुप्त रूप से जानकारी ली जा सकती है। पहले खदानों पर जाकर वसूली, अवैध परिवहन, कृषि मंडी, गेंहू खरीदी केंद्र, तम्बाकू गुटखा, M.S.W. परीक्षा, संस्कृत बोर्ड परीक्षा, सोसायटियों, राशन दुकानों, चायना मोबाइल दुकानों, सोना चाँदी व्यापारियों से वसूली की जाती है। ज्ञात हो कि पिछले कुछ दिनों पूर्व में अलीपुर में माथुर के सोना चाँदी व्यापारियों की इंडिका कार से ८० लाख रुपए नगद और चाँदी पकड़ी गई थी। दरअसल यह गाड़ी पहले पत्रकारों द्वारा पकड़ी गई थी, पुलिस कार्रवाई और चैनल पर खबर दिखने की धौंस दिखाकर उस व्यापारी को धमकाकर पत्रकार मनोज सोनी (साधना न्यूज़) और नरेन्द्र सिंह परमार (बंसल न्यूज़) द्वारा २ लाख रुपये लिए गए थे। जो कि इन पत्रकारों द्वारा पकडे गए व्यापारी ने फोन द्वारा बात करके उनसे जुड़े नोगांव के एक सोना चाँदी व्यापारी चिराग ज्वेलर्स शो-रूम के मालिक द्वारा दिए गए थे। इन पत्रकारों की डिमांड पांच लाख रुपये की थी, कम पैसा मिलने पर इन लोगों ने गाड़ी अलीपुर थाना में पकड़वा दी थी। बाद में इस मामले ने काफी तूल भी पकड़ा था उक्त व्यापारी और इन पत्रकारों का काफी विवाद भी हुआ था। एक दूसरे को देख लेने की धमकी के बाद से मामला अब तक शांत है। आगे कुछ भी हो सकता है। इन पत्रकारों का कहना है कि हमें हर महीने का पैसा चाहिए वर्ना हम इसी तरह कार्रवाई करवाएंगे।
अभी हाल ही में पिछले महीने खजुराहो रेलवे स्टेशन पर चायना मोबाइल का कनसाइनमेंट आया था। वहां पर इन पत्रकारों ने इसी तरह छापामार कार्रवाई की थी। मौके पर उपस्थित छतरपुर के व्यापारी गुरु कृपा मोबाइल गैलरी के संचालक भाइयों से दो लाख रुपये मांगे गए थे। डर के मारे मौके पर ही व्यापारी के पास (बीस हजार रुपये) जितने पैसे थे दे दिए थे। बाकी छतरपुर चल कर देने की बात हुई थी। बाद में व्यापारी ने अपने सभी बिल दिखा दिए और कहा किए हमारा माल नम्बर एक का है और पैसे देने से इंकार कर दिया, जिस पर इन लोगों ने व्यापारी को उसकी दुकान पर जाकर धमकी दी और कैमरा चलाया परन्तु व्यापारी फिर भी न डरा तो छतरपुर के दैनिक पेपर दैनिक भास्कर, जो कि सागर से छपता है, उसमें और लोकल पेपर दैनिक शुभ भारत में खबर छपवा दी। मोबाइल मुहिम में मनोज सोनी (साधना न्यूज़), नरेन्द्र सिंह परमार (बंसल न्यूज़), सुनील उपाध्याय (पी 7 न्यूज़) के पत्रकार थे, जो कि सचिन अग्रवाल की मारुती अल्टो से गए थे। इस मामले में उक्त पत्रकारों की शिकायत भी इनके न्यूज़ चैनल में की जा चुकी है जो कि अभी लंबित है।
छतरपुर जिले में पदस्थ साधना न्यूज़ रिपोर्टर मनोज सोनी ने "दैनिक साधना न्यूज़" नाम से अख़बार का रजिस्ट्रेसन करवाया ताकि कभी साधना न्यूज़ से निकले जाने के बाद भी साधना न्यूज़ नाम से दुकानदारी चलती रहे! छतरपुर में साधना न्यूज़ संवाददाता मनोज सोनी द्वारा हर महीने सत्तर से अस्सी हजार रुपये की अवैध वसूली की जाती है। इन्हीं अनियमितताओं के चलते कल २२ मई को मनोज सोनी को साधना न्यूज़ से हटा दिया गया है, उनकी जगह लोकेश चौरसिया को नियुक्ति दी गई है। बंसल न्यूज़ और पी7 न्यूज़ संवाददाता पर भी कार्रवाई की गाज गिर सकती है। विश्वस्त सूत्रों की जानकारी के मुताबिक बंसल न्यूज़ छतरपुर में नरेन्द्र की जगह कोई और ले सकता है
हरीश गुप्ता
।
छतरपुर जिले भर में पत्रकारों द्वारा अवैध वसूली कारोबार काफी फलफूल रहा है जिससे व्यापारी, अधिकारी, कर्मचारी, अन्य वर्ग बहुत परेशान है। जिले भर के सभी प्रकार के कारोबार से जुड़े व्यापारियों को विश्वास में लेकर गुप्त रूप से जानकारी ली जा सकती है। पहले खदानों पर जाकर वसूली, अवैध परिवहन, कृषि मंडी, गेंहू खरीदी केंद्र, तम्बाकू गुटखा, M.S.W. परीक्षा, संस्कृत बोर्ड परीक्षा, सोसायटियों, राशन दुकानों, चायना मोबाइल दुकानों, सोना चाँदी व्यापारियों से वसूली की जाती है। ज्ञात हो कि पिछले कुछ दिनों पूर्व में अलीपुर में माथुर के सोना चाँदी व्यापारियों की इंडिका कार से ८० लाख रुपए नगद और चाँदी पकड़ी गई थी। दरअसल यह गाड़ी पहले पत्रकारों द्वारा पकड़ी गई थी, पुलिस कार्रवाई और चैनल पर खबर दिखने की धौंस दिखाकर उस व्यापारी को धमकाकर पत्रकार मनोज सोनी (साधना न्यूज़) और नरेन्द्र सिंह परमार (बंसल न्यूज़) द्वारा २ लाख रुपये लिए गए थे। जो कि इन पत्रकारों द्वारा पकडे गए व्यापारी ने फोन द्वारा बात करके उनसे जुड़े नोगांव के एक सोना चाँदी व्यापारी चिराग ज्वेलर्स शो-रूम के मालिक द्वारा दिए गए थे। इन पत्रकारों की डिमांड पांच लाख रुपये की थी, कम पैसा मिलने पर इन लोगों ने गाड़ी अलीपुर थाना में पकड़वा दी थी। बाद में इस मामले ने काफी तूल भी पकड़ा था उक्त व्यापारी और इन पत्रकारों का काफी विवाद भी हुआ था। एक दूसरे को देख लेने की धमकी के बाद से मामला अब तक शांत है। आगे कुछ भी हो सकता है। इन पत्रकारों का कहना है कि हमें हर महीने का पैसा चाहिए वर्ना हम इसी तरह कार्रवाई करवाएंगे।
अभी हाल ही में पिछले महीने खजुराहो रेलवे स्टेशन पर चायना मोबाइल का कनसाइनमेंट आया था। वहां पर इन पत्रकारों ने इसी तरह छापामार कार्रवाई की थी। मौके पर उपस्थित छतरपुर के व्यापारी गुरु कृपा मोबाइल गैलरी के संचालक भाइयों से दो लाख रुपये मांगे गए थे। डर के मारे मौके पर ही व्यापारी के पास (बीस हजार रुपये) जितने पैसे थे दे दिए थे। बाकी छतरपुर चल कर देने की बात हुई थी। बाद में व्यापारी ने अपने सभी बिल दिखा दिए और कहा किए हमारा माल नम्बर एक का है और पैसे देने से इंकार कर दिया, जिस पर इन लोगों ने व्यापारी को उसकी दुकान पर जाकर धमकी दी और कैमरा चलाया परन्तु व्यापारी फिर भी न डरा तो छतरपुर के दैनिक पेपर दैनिक भास्कर, जो कि सागर से छपता है, उसमें और लोकल पेपर दैनिक शुभ भारत में खबर छपवा दी। मोबाइल मुहिम में मनोज सोनी (साधना न्यूज़), नरेन्द्र सिंह परमार (बंसल न्यूज़), सुनील उपाध्याय (पी 7 न्यूज़) के पत्रकार थे, जो कि सचिन अग्रवाल की मारुती अल्टो से गए थे। इस मामले में उक्त पत्रकारों की शिकायत भी इनके न्यूज़ चैनल में की जा चुकी है जो कि अभी लंबित है।
छतरपुर जिले में पदस्थ साधना न्यूज़ रिपोर्टर मनोज सोनी ने "दैनिक साधना न्यूज़" नाम से अख़बार का रजिस्ट्रेसन करवाया ताकि कभी साधना न्यूज़ से निकले जाने के बाद भी साधना न्यूज़ नाम से दुकानदारी चलती रहे! छतरपुर में साधना न्यूज़ संवाददाता मनोज सोनी द्वारा हर महीने सत्तर से अस्सी हजार रुपये की अवैध वसूली की जाती है। इन्हीं अनियमितताओं के चलते कल २२ मई को मनोज सोनी को साधना न्यूज़ से हटा दिया गया है, उनकी जगह लोकेश चौरसिया को नियुक्ति दी गई है। बंसल न्यूज़ और पी7 न्यूज़ संवाददाता पर भी कार्रवाई की गाज गिर सकती है। विश्वस्त सूत्रों की जानकारी के मुताबिक बंसल न्यूज़ छतरपुर में नरेन्द्र की जगह कोई और ले सकता है
हरीश गुप्ता
।