aashutosh jaiswaal
शिवसेना नेता भले ही बता रहे हों कि बाल
ठाकरे की हालत कल से बेहतर है लेकिन कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने
उन्हें 8 बजे सुबह ही श्रद्धांजलि दे दी थी।जिंदगी और मौत से जूझ रहे
ठाकरे के बारे में दिग्विजय सिंह (@digvijaya_28) ने गुरुवार सुबह आठ बजे
ट्वीट किया कि बाला साहेब की मौत के बारे में जानकर दुख हुआ। इसके कुछ ही
सेकेंड बाद दिग्विजय सिंह ने उद्वव व ठाकरे परिवार को सांत्वना और
श्रद्धांजलि भी दे डाली। इससे गुस्साईं ममता निगम (@mamtan14) ने जवाबी
ट्वीट किया कि आपके परिवार को भी श्रद्धांजलि।फिर वरिष्ठ पत्रकार राजदीप
सरदेसाई (@sardesairajdeep) ने दिग्विजय को बताया कि उनकी हालत नाजुक है,
पर वह जिंदा हैं। तब दिग्गी राजा ने तर्क
दिया कि उनके किसी दोस्त ने मौत की खबर दी थी और ठाकरे परिवार से माफी
मांगते हुए बाल ठाकरे के जल्दी ठीक होने की कामना की।