दिल्ली गैंगरेप मामले में दुष्कर्म पीड़िता भी जिम्मेदार: आसाराम बापू
धार्मिक गुरु आसाराम बापू का कहना है कि दिल्ली में बीते साल 16 दिसम्बर को हुई सामूहिक बलात्कार की घटना के लिए पीड़ित लड़की भी ज़िम्मेदार है.
मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार आसाराम बापू ने कहा है, ''केवल पांच-छह लोग ही अपराधी नहीं हैं. बलात्कार की शिकार हुई बिटिया भी उतनी ही दोषी है जितने बलात्कारी.''
आसाराम बापू का कहना था, ''वह अपराधियों को भाई कहकर पुकार सकती थी. इससे उसकी इज्जत और जान भी बच सकती थी. क्या ताली एक हाथ से बज सकती है, मुझे तो ऐसा नहीं लगता.''
मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक, आसाराम बापू का ये भी कहना है कि वह बलात्कारियों के लिए अधिक कड़े दंड के विरुद्ध हैं क्योंकि इस कानून का दुरुपयोग भी हो सकता है.
आसाराम बापू का कहना है, ''हमने अक्सर देखा है ऐसे कानूनों का दुरुपयोग हुआ...दहेज संबंधी कानून इसका सबसे बड़ा उदाहरण है.''
आसाराम बापू का यह बयान ऐसे समय आया है जब पूरा देश सामूहिक बलात्कार मामले में आक्रोशित है और बलात्कारियों के लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग कर रहा है.
आसाराम के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया
आसाराम बापू के इस बयान पर फेसबुक और ट्विटर जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है.
लेखक चेतन भगत लिखते हैं, ''आसाराम बापू के तर्क के अनुसार तो मुंबई में कोई अंडरवर्ल्ड अपराध नहीं हो सकते, क्योंकि यहां तो सभी लोग उन्हें भाई बुलाते हैं.''
अभिजीत मजूमदार लिखते हैं, ''हे भगवान, उन लोगों की मदद करना जो बलात्कारियों के हमदर्द आसाराम बापू को अपना आध्यात्मिक गुरु मानते हैं.''
अनीता आनंद कहती हैं, ''ये सुनकर मेरा खून खौल रहा है, आसाराम कहते हैं कि बलात्कार पीड़ित भी बलात्कार के लिए बराबर की ज़िम्मेदार है. मिलिए ऐसे आध्यात्मिक गुरु से.''
एसआर के नाम से ट्वीट करने वाले एक व्यक्ति कहते हैं, ''आसाराम बापू दिल्ली बलात्कार पीड़ित को गैंग रेप के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. हमें उन्हें अब से बकवासाराम बापू कहना शुरु कर देना चाहिए.''
अर्चना शर्मा ट्वीट करती हैं, ''हमें शर्म आनी चाहिए कि हमारे बाबा ऐसे हैं. आसाराम बापू बलात्कार पीड़ित को ही बलात्कार का दोषी बता रहे हैं.''