toc news internet channal
भोपाल| मध्य प्रदेश राजधानी भोपाल में युवाओं को लुभाने के लिए आयोजित की गई युवा पंचायत पर चार करोड़ रुपये से ज्यादा का खर्च आया है। इस पंचायत में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 50 घोषणाएं की गई थी, मगर उनमें से सिर्फ दो घोषणाएं ही पूरी हो पाई हैं। यह खुलासा विधानसभा में सरकार द्वारा एक सवाल के जवाब में दी गई जानकारी से हुआ है।
राजधानी के जम्बूरी मैदान में 16 जनवरी 2013 को राज्य सरकार ने युवा पंचायत का आयोजन किया था। सरकार ने इस पंचायत का आयोजन युवाओं की समस्याओं को करीब से जानने के मकसद से किया गया था। इस पंचायत में हिस्सा लेने के लिए पूरे राज्य से युवाओं को बुलाया गया था। इनके आने-जाने से लेकर खाने और मनोरंजन का इंतजाम सरकार ने किया था।
विधानसभा में सोमवार को कांग्रेस विधायक राम निवास रावत ने एक प्रश्न के जरिए सरकार से पूछा कि युवा पंचायत पर सरकार ने कुल कितना खर्च और कितनी घोषणाएं की थी और उनकी क्या स्थिति है। इस सवाल के जवाब में सरकार की ओर से पर्यटन मंत्री तुकोजीराव पवार ने लिखित में बताया है कि इस आयोजन पर चार करोड़ 16 लाख 27 हजार 650 रुपये का खर्च आया है।
ब्योरे में आगे बताया गया है कि इस आयोजन में भोजन पर एक करोड़ 31 लाख 47650 रुपये, मनोरंजन, टेंट, साज-सज्जा पर 50 लाख, प्रचार-प्रसार के विज्ञापन पर 10 लाख, परिवहन पर दो करोड़ 12 लाख 80 हजार और प्रदर्शनी पर 12 लाख रुपये का भुगतान किया गया है। सरकार की ओर से बताया गया है कि इस युवा पंचायत में कुल 50 वायदे किए गए थे। इनमें से दो पूरे हो गए हैं। इसके अलावा 13 घोषणाओं का परीक्षण कराया जा रहा है, वहीं 35 घोषणाओं पर कार्यवाही जारी है।