प्रतिनिधि // शेख अज्जू (नरसिंहपुर// टाइम्स ऑफ क्राइम)
प्रतिनिधि से संपर्क:- 94243 05086
toc news internet channel
कारतूस व कटर के साथ 5 बंधे पूछताछ में हो सकता है बड़ी वारदात का खुलासा आरोपी 15 दिन की रिमांड पर
जल्द से जल्द पैसे कमाने की हवस में अंधे हो रहे नवयुवकों के कदम अपराध की ओर अग्रसर होते जा रहे हैं लेकिन उस समय उनका भ्रम टूट जाता है जब वे कानून के शिकंजे में फंसकर उस पल को कोस रहे होते हैं जिस पल उन्होंने क्राईम करने की सोची थी।
नरसिंहपुर। बीते दिवस कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़े शहर के इन नवयुवकों के चेहरे देखकर कोई नही कह सकता था कि इनका दूर-दूर तक अपराध से कोईनाता है किंतु इनसे बरामद हुईसामग्री यह स्पष्टकर रही थी कि ये किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे। कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि बारूरेवा पुल के पास एक इंडिका कार में पांच लडक़े संदिग्ध अवस्था में बैठे हुए हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो कार में एक एलपीजी गैस सिलेंडर, एक ऑक्सीजन गैस सिलेंडर, एक गैस कटर, एक सब्बल व पाईप बरामद किया गया, जिससे पुलिस का संदेह पुख्ता हो गया कि ये चोरी की फिराक में थे। पुलिस ने जब ड्रायविंग सीट को उठाकर देखा तो उसके नीचे एक 315 बोर का देशी कट्टा व एक कारतूस भी बरामद हुआ। पुलिस आरोपी युवाओं को पूछताछ के लिए थाने लेकर आयी जहां इनसे पूछताछ जारी है। पुलिस ने बताया कि आरोपी जिस इंडिका कार क्रमांक एमपी 49 सी 2595 में सवार थे, वह उन्हे कहां से मिली इसकी जाँच भी की जा रही है।
इन पर हुआ मामला दर्ज
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने हैमंत पिता रामनाथ पटैल 20 वर्ष सांकल रोड, सिद्धार्थ पिता रमेश साहू 18 वर्ष इतवारा बाजार, राहुल पिता गोपाल प्रसाद छोंड़ 18 वर्ष शंकर वार्ड, शुकाम पिता संतोष यादव 19 वर्ष नया बाजार नरसिंहपुर एवं अकिाषेक पिता इमरत सिंह पटैल 19 वर्ष संजय वार्ड शामिल हैं। एएसआई संजय सूर्यवंशी ने बताया कि आरोपियों के विरूद्ध धारा 379 एवं 25, 27 आम्र्सएक्ट के तहत मामला कायम कर जाँच की जा रही है, उम्मीद है कि पूछताछ में इनके द्वारा किये गये अपराधों से काी पर्दा उठेगा। विदित हो कि इस वर्ष शहर सहित संपूर्ण जिले में चोरी की लगातार हो रही वारदातों ने नागरिकों की नींदे हराम कर दीं हैं।
पकड़े गए 5 आरोपियों शुभम यादव, अभिषेक पटैल, हेमंत पटैल और अन्य दो को धारा 25-27 आर्म्सएक्ट, भादंवि की धारा 379 एवं विस्फोटक सामग्री रखने के संबंध में धारा 41-1 (4) के तहत पुलिस ने उन्हें मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एसी तिवारी की अदालत में पेश किया गया, जहां से न्यायालय ने 15 दिन की पुलिस रिमांड पर जेल भेज दिया है। पुलिस यह पता कर रही है कि आखिर अब तक आरोपियों ने कितनी वारदातें की हैं और उसमें कौन-कौन शामिल हो सकते हैं। फिलहाल पुलिस को जो महत्वपूर्ण सुराग लगे हैं, उसमें यह है कि चोरी के लिए प्रयुक्त जिस गैस कटर और सिलेण्डर का उपयोग करते थे, वह भी उन्होंने बायपास पर स्थित दो दुकानों से उड़ाए थे, उन्होंने कबूल किया है कि स्टेशन गंज के एटीएम को तोडऩा चाह रहे थे, लेकिन उसमें असफल रहे।
स्टेशन गंज स्थित एसडीएम स्कूल से जहां आधार कार्ड बन रहे थे, वहां से 6 कम्प्यूटर चुराए, एक सर्राफा दुकान में चोरी की, हाल ही में कंदेली बाजार में मंगलम के यहां रेडीमेड कपड़ों की हुई चोरी की वारदात को उन्होंने ही अंजाम दिया। श्रीराम ट्रेडर्स में हुई चोरी भी उनकी करतूत थी। पुलिस के अनुसार गोलू उर्फ रामचरन निगरानी बदमाश है, वह भी इस गिरोह में शामिल है।
यह कबूल की वारदातें
स्टेशन गंज में एटीएम तोडऩे की कोशिश।
बायपास के पास दो दुकानों से गैस कटर और सिलेण्डर चोरी।
स्टेशन गंज के स्कूल से आधार कार्ड बनाने वाले 6 कम्प्यूटर।
मंगल व श्रीराम ट्रेडर्स में चोरी।
कबूले 7-8 मामले
आरोपियों ने 7-8 मामले कबूल किए हैं, जिसमें एटीएम तोडऩे का असफल प्रयास, सर्राफा की चोरी, आधार कार्ड वाले आधा दर्जन कम्प्यूटर चुराने की वारदातें समेत अन्य मामले हैं।
एमपी प्रजापति, थाना प्रभारी नरसिंहपुर