धार- मनावर पुलिस ने पकडा सटटा, 04 आरोपी गिरफ्तार
Toc news @
15-05-2015
धार। पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर द्वारा अवैध धंधो पर प्रतिबंध लगाने हेतु धार जिले मे लगातार चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभारियो को अवैध धंधो पर प्रतिबंध लगाने हेतु तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। जिस पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व एसडीओपी मनावर धीरज बब्बर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनावर रणजीत सिंह बघेल के द्वारा थाना मनावर क्षेत्रान्तर्गत चल रहे सभी अवैध धंधो पर लगातार छापा मार कार्यवाही की जा रही है।
गुरुवार को राञि में थाना प्रभारी मनावर रणजीत सिंह बघेल को मुखबिर द्वारा सुचना मिली की सिंघाना के कुछ लोग अवैध रुप से सटटा खेल रहे है। जिस पर तत्काल टीम बनाकर सिघाना स्थित तालाबपुरा पहुचकर घेराबंदी कर छापामार कार्यवाही की तथा मौके से 04 आरोपी को गिरफतार कर उनके पास से 8110 रु नगदी, 04 मोबाईल, 04 सटटा अंक लिखी डायरिया , लिड एवं पेन जप्त किये गये।
गिरफ्तार आरोपीयो में मोहन राठौर पिता पैमा राठौर जाति सिरवी उम्र 49 साल निवासी सिंघाना, मुश्ताक पिता बाबुखां मुसलमान उम्र 32 साल निवासी सिंघाना, महेश चोयल पिता गोविन्द जाति सिरवी उम्र 40 वर्ष निवासी सिंघाना, जगदीश उर्फ जग्गु पिता धुलचंद प्रजापत उम्र 30 वर्ष निवासी सिंघाना है। चारो आरोपी जो कि सिंघाना क्षेत्र स्थित मे मुख्य सटटा खिलाडी है जो कि सिंघाना स्थित सभी क्षेत्रो मे सटटा संचालित करते है।
थाना प्रभारी द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफतार कर थाने लाया व थाने पर सभी आरोपीयो के खिलाफ अपराध कं्रमाक 272/15 धारा 4क धुत अधिनियम पंजीबद्व किया गया। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी मनावर रणजीत सिंह बघेल के साथ उनकी टीम में आर गुलसिंग, आर राममुर्ति, आर आकाश, आर अनिल, आर अरुण, आर भुपेन्द्र, आर तेेजेन्द्र व आर चन्द्रप्रकाश की भुमिका रही।
Toc news @
15-05-2015
धार। पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर द्वारा अवैध धंधो पर प्रतिबंध लगाने हेतु धार जिले मे लगातार चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभारियो को अवैध धंधो पर प्रतिबंध लगाने हेतु तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। जिस पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व एसडीओपी मनावर धीरज बब्बर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनावर रणजीत सिंह बघेल के द्वारा थाना मनावर क्षेत्रान्तर्गत चल रहे सभी अवैध धंधो पर लगातार छापा मार कार्यवाही की जा रही है।
गुरुवार को राञि में थाना प्रभारी मनावर रणजीत सिंह बघेल को मुखबिर द्वारा सुचना मिली की सिंघाना के कुछ लोग अवैध रुप से सटटा खेल रहे है। जिस पर तत्काल टीम बनाकर सिघाना स्थित तालाबपुरा पहुचकर घेराबंदी कर छापामार कार्यवाही की तथा मौके से 04 आरोपी को गिरफतार कर उनके पास से 8110 रु नगदी, 04 मोबाईल, 04 सटटा अंक लिखी डायरिया , लिड एवं पेन जप्त किये गये।
गिरफ्तार आरोपीयो में मोहन राठौर पिता पैमा राठौर जाति सिरवी उम्र 49 साल निवासी सिंघाना, मुश्ताक पिता बाबुखां मुसलमान उम्र 32 साल निवासी सिंघाना, महेश चोयल पिता गोविन्द जाति सिरवी उम्र 40 वर्ष निवासी सिंघाना, जगदीश उर्फ जग्गु पिता धुलचंद प्रजापत उम्र 30 वर्ष निवासी सिंघाना है। चारो आरोपी जो कि सिंघाना क्षेत्र स्थित मे मुख्य सटटा खिलाडी है जो कि सिंघाना स्थित सभी क्षेत्रो मे सटटा संचालित करते है।
थाना प्रभारी द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफतार कर थाने लाया व थाने पर सभी आरोपीयो के खिलाफ अपराध कं्रमाक 272/15 धारा 4क धुत अधिनियम पंजीबद्व किया गया। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी मनावर रणजीत सिंह बघेल के साथ उनकी टीम में आर गुलसिंग, आर राममुर्ति, आर आकाश, आर अनिल, आर अरुण, आर भुपेन्द्र, आर तेेजेन्द्र व आर चन्द्रप्रकाश की भुमिका रही।