Toc news
अलीगढ़।एएमयू की स्कॉलर असमा जावेद की हत्या का खुलासा हुआ है।पुलिस के मुताबिक बॉयफ्रेंड जावेद ने ही डॉ.असमा की गला दबाकर हत्या की थी। उसका कहना है कि मेडिकल रोड स्थित अपार्टमेंट में रहने वाली असमा देर रात तक फोन पर किसी और से भी घंटों बातें किया करती थी।इससे आरोपी जावेद नाराज था।पैसे को लेकर भी दोनों के बीच विवाद था।डीआईजी और एसएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह खुलासा किया।असमा 8 मई से लापता थी।शव 13 मई की सुबह उनके कमरे से बरामद किया गया।
पुलिस की मानें तो आरोपी जावेद दिखावे के लिए हत्या के पीछे की वजह जानना चाह रहा था।जब पुलिस ने असमा के बैंक अकाउंट की पड़ताल की तो पता चला कि उनके लापता होने के बाद जावेद ने 12 तारीख को उनके एटीएम से 55 हजार रुपये निकाले गए थे। जब पुलिस ने जावेद से पूछताछ की तो वह टूट गया और उसने हत्या की बात कबूल कर ली।असमा और जावेद की दोस्ती करीब सालभर पहले हुई थी।जावेद प्रॉपर्टी का छोटा-मोटा काम करता है।असमा हाथरस से बीटीसी कोर्स कर रही थीं।असमा रोजाना बस से हाथरस जाती थी।जावेद, असमा को फ्लैट से बस अड्डे तक छोड़ता और शाम को रिसीव करता था।
इस दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई थीं।हालांकि इंटर पास जावेद शादीशुदा और तीन बच्चों का पिता है।कुछ समय पहले असमा एक रेस्तरां मालिक अकरम के संपर्क में आई।पुलिस का कहना है कि जावेद के कहने पर ही असमा ने उसके खिलाफ सिविल लाइंस थाने में 376 का मामला दर्ज कराया था।यह सब जावेद ने पैसे के लालच में किया था।बाद में उस मामले में पैसे लेकर समझौता हो गया था।जावेद सोच रहा था कि पैसा उसे मिलेगा लेकिन असमा के पिता पूरा पैसा लेकर बलरामपुर चले गए।इसके बाद जावेद और असमा के बीच अनबन रहने लगी।
हालांकि विवाद के बाद भी इंटर पास जावेद असमा से निकाह करना चाहता था।इसी दौरान जावेद को शक हुआ कि असमा देर रात तक किसी और से बातें करती है।जब इस बारे में उससे पूछताछ की तो दोनों के बीच विवाद बढ़ गया।8 मई को जावेद ने असमा का टैबलेट चेक करने की कोशिश की तो असमा ने चांटा जड़ दिया और हाथरस निकल गई।शाम को जावेद जब असमा को लेकर फ्लैट पर आया तो दोनों के बीच फिर झगड़ा शुरू हो गया।इसी दौरान जावेद ने असमा की गला दबाकर हत्या कर दी।इसके बाद टैबलेट और एटीएम कार्ड लेकर फ्लैट का ताला लगाकर गायब हो गया।👇👇👇👇👇�
अलीगढ़।एएमयू की स्कॉलर असमा जावेद की हत्या का खुलासा हुआ है।पुलिस के मुताबिक बॉयफ्रेंड जावेद ने ही डॉ.असमा की गला दबाकर हत्या की थी। उसका कहना है कि मेडिकल रोड स्थित अपार्टमेंट में रहने वाली असमा देर रात तक फोन पर किसी और से भी घंटों बातें किया करती थी।इससे आरोपी जावेद नाराज था।पैसे को लेकर भी दोनों के बीच विवाद था।डीआईजी और एसएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह खुलासा किया।असमा 8 मई से लापता थी।शव 13 मई की सुबह उनके कमरे से बरामद किया गया।
पुलिस की मानें तो आरोपी जावेद दिखावे के लिए हत्या के पीछे की वजह जानना चाह रहा था।जब पुलिस ने असमा के बैंक अकाउंट की पड़ताल की तो पता चला कि उनके लापता होने के बाद जावेद ने 12 तारीख को उनके एटीएम से 55 हजार रुपये निकाले गए थे। जब पुलिस ने जावेद से पूछताछ की तो वह टूट गया और उसने हत्या की बात कबूल कर ली।असमा और जावेद की दोस्ती करीब सालभर पहले हुई थी।जावेद प्रॉपर्टी का छोटा-मोटा काम करता है।असमा हाथरस से बीटीसी कोर्स कर रही थीं।असमा रोजाना बस से हाथरस जाती थी।जावेद, असमा को फ्लैट से बस अड्डे तक छोड़ता और शाम को रिसीव करता था।
इस दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई थीं।हालांकि इंटर पास जावेद शादीशुदा और तीन बच्चों का पिता है।कुछ समय पहले असमा एक रेस्तरां मालिक अकरम के संपर्क में आई।पुलिस का कहना है कि जावेद के कहने पर ही असमा ने उसके खिलाफ सिविल लाइंस थाने में 376 का मामला दर्ज कराया था।यह सब जावेद ने पैसे के लालच में किया था।बाद में उस मामले में पैसे लेकर समझौता हो गया था।जावेद सोच रहा था कि पैसा उसे मिलेगा लेकिन असमा के पिता पूरा पैसा लेकर बलरामपुर चले गए।इसके बाद जावेद और असमा के बीच अनबन रहने लगी।
हालांकि विवाद के बाद भी इंटर पास जावेद असमा से निकाह करना चाहता था।इसी दौरान जावेद को शक हुआ कि असमा देर रात तक किसी और से बातें करती है।जब इस बारे में उससे पूछताछ की तो दोनों के बीच विवाद बढ़ गया।8 मई को जावेद ने असमा का टैबलेट चेक करने की कोशिश की तो असमा ने चांटा जड़ दिया और हाथरस निकल गई।शाम को जावेद जब असमा को लेकर फ्लैट पर आया तो दोनों के बीच फिर झगड़ा शुरू हो गया।इसी दौरान जावेद ने असमा की गला दबाकर हत्या कर दी।इसके बाद टैबलेट और एटीएम कार्ड लेकर फ्लैट का ताला लगाकर गायब हो गया।👇👇👇👇👇�