महाराष्ट्र में 5 महिने में मंत्रियों और संतरियों ने मिलकर डकारा 4.66 लाख का बिसलेरी (बोतल बंद ) पानी और इतने ही पानी के लिए बी.एम् सी (bmc) वसूलती है मात्र 171 रुपए।
मंत्रालय के सभी मंत्रियों , राज्यमंत्री, और सचिव समेत अन्य ने मिलकर 5 महीने में 4.66 लाख का बिसलेरी पानी डकारने की जानकारी RTI एक्टिविस्ट अनिल गलगली को महाराष्ट्र सरकार ने दी है। मंत्री और सचिव द्वारा पीये हुए 24 हजार 648 लीटर बिसलेरी पानी के लिए सरकार ने लाखों रुपए पानी की तरह बहाए है जबकि इतने ही पानी के लिए मनपा सिर्फ 171 रुपये लेती है।अंधेर नगरी चौपट राजा वाली कहावत चरितार्थ होती है ।
मंत्रालय के सभी मंत्रियों , राज्यमंत्री, और सचिव समेत अन्य ने मिलकर 5 महीने में 4.66 लाख का बिसलेरी पानी डकारने की जानकारी RTI एक्टिविस्ट अनिल गलगली को महाराष्ट्र सरकार ने दी है। मंत्री और सचिव द्वारा पीये हुए 24 हजार 648 लीटर बिसलेरी पानी के लिए सरकार ने लाखों रुपए पानी की तरह बहाए है जबकि इतने ही पानी के लिए मनपा सिर्फ 171 रुपये लेती है।अंधेर नगरी चौपट राजा वाली कहावत चरितार्थ होती है ।