Toc news@bhopal
सिंगोड़ी. 02.06.2015 को सुबह सिंगोड़ी बायपास पर सड़क हादसे के दौरान एक व्यक्ति की जिला अस्पताल में उपचारार्थ मौत हो गई थी, मृतक का शव अभी जिला अस्पताल छिंदवाड़ा में रखा हुआ है और जिस बाइक पर उक्त मृतक सवार था उसका नंबर MP 49 ME 4130 है।ऑनलाइन आरटीओ साईट से प्राप्त जानकारी अनुसार इस गाडी के मालिक का नाम गोपाल पटवा नरसिंहपुर शो कर रहा है।
अभी तक मृतक के परिजनों का पता नहीं चल पाया है अतः इस जानकारी को फैलाकर मृतक के परिजनों का पता लगवाने में मदद करे। मृतक का शव जिला अस्पताल छिंदवाड़ा में रखा हुआ है और बाइक सिंगोड़ी पुलिस चौकी में पुलिस की अभिरक्षा में है।
यह सूचना जब व्हाटएप पर चली फिर जागरूकता काम आई सिंगोड़ी घटना की खबर पाढुरना के पत्रकार सोमनाथ मदान ने वायरल की सूचना में नरसिंहपुर का नाम आते ही पत्रकार विनय डेविड ने आपने नरसिंहपुर पत्रकारों के ग्रुप में खबर वायरल कर दी खबर वायरल होते ही पत्रकार सतीश लमानिया गाडरवारा ने मृतक गोपाल उर्फ गोलु पटवा गाडरवारा की पहचान की कि उनके घर के पास ही रहता है उनके परिजनों को सूचना पहुचाकर घटना स्थल के लिए भेज दिया गया है सोशल मिडिया ने समय रहते इस कार्य को पूरा किया.
मृतक गोपाल उर्फ गोलु पटवा गाडरवारा |
अभी तक मृतक के परिजनों का पता नहीं चल पाया है अतः इस जानकारी को फैलाकर मृतक के परिजनों का पता लगवाने में मदद करे। मृतक का शव जिला अस्पताल छिंदवाड़ा में रखा हुआ है और बाइक सिंगोड़ी पुलिस चौकी में पुलिस की अभिरक्षा में है।
यह सूचना जब व्हाटएप पर चली फिर जागरूकता काम आई सिंगोड़ी घटना की खबर पाढुरना के पत्रकार सोमनाथ मदान ने वायरल की सूचना में नरसिंहपुर का नाम आते ही पत्रकार विनय डेविड ने आपने नरसिंहपुर पत्रकारों के ग्रुप में खबर वायरल कर दी खबर वायरल होते ही पत्रकार सतीश लमानिया गाडरवारा ने मृतक गोपाल उर्फ गोलु पटवा गाडरवारा की पहचान की कि उनके घर के पास ही रहता है उनके परिजनों को सूचना पहुचाकर घटना स्थल के लिए भेज दिया गया है सोशल मिडिया ने समय रहते इस कार्य को पूरा किया.