भोपाल। नेता प्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे ने प्रदेश सरकार पर सवाल उठाया है कि आखिर वह क्यों मैगी पर प्रतिबंध नहीं लगा रही है? जबकि कई राज्य सरकारें और सेना सभी इस पर प्रतिबंध की कार्रवाई कर चुके हैं।
कटारे ने कहा कि मप्र सरकार जबरदस्ती सेम्पल जांच के लिए भेजे जाने के बहाने से कार्रवाई से बच रही है। उन्होंने आरोप लगाया राज्य सरकार कंपनी को लाभ पहुंचाने के लिए ऐसा कर रही है। सेम्पल की जांच पर भी उन्होंने चुटकी ली कि कहीं व्यापम घोटाले की हार्डडिस्क की जांच जैसी जांच तो नहीं की जा रही।
भांजी-बहन को न्याय नहीं मिला
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सतना की एक युवती आज सीएम हाउस के सामने पहुंची थी और उसने आत्महत्या करने की कोशिश की थी। इस युवती का कहना था कि उसके साथ एक एसआई के बेटे ने दुष्कृत्य किया है लेकिन उसकी वहां सुनवाई नहीं हुई। कटारे ने कहा कि आखिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के राज में उनकी भांजी की जिला प्रशासन सुनवाई क्यों नहीं हुई जो उसे मामा के घर आना पड़ा।