Toc News
बैतूल। डीजे पर प्रतिबंध के बावजूद नवरात्र पर्व पर डीजे का उपयोग किया जा रहा है। मंगलवार देर रात को तहसीलदार अलका एक्क ा एवं कोतवाली टीआई पंकज त्यागी ने दो डीजे जप्त कर डीजे संचालको के खिलाफ कोलाहल अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया।
बैतूल तहसीलदार अलका एक्का ने बताया कि मंगलवार रात्रि साढ़े ग्यारह बजे पेंशन कार्यालय के सामने एवं पारधीढाना के समीप डीजे बजने की सूचना मिलने पर वाहन क्रमांक एमपी 48-जी 0860 एवं एमपी 48 जी 1358 सहित दो डीजे जप्त किये। डीजे संचालको राहुल निवासी बडोरा एवं जितेन्द्र सतोके निवासी राजेन्द्र वार्ड के खिलाफ कोलाहाल अधिनियम के तहत कार्यवाही की है।
बैतूल। डीजे पर प्रतिबंध के बावजूद नवरात्र पर्व पर डीजे का उपयोग किया जा रहा है। मंगलवार देर रात को तहसीलदार अलका एक्क ा एवं कोतवाली टीआई पंकज त्यागी ने दो डीजे जप्त कर डीजे संचालको के खिलाफ कोलाहल अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया।
बैतूल तहसीलदार अलका एक्का ने बताया कि मंगलवार रात्रि साढ़े ग्यारह बजे पेंशन कार्यालय के सामने एवं पारधीढाना के समीप डीजे बजने की सूचना मिलने पर वाहन क्रमांक एमपी 48-जी 0860 एवं एमपी 48 जी 1358 सहित दो डीजे जप्त किये। डीजे संचालको राहुल निवासी बडोरा एवं जितेन्द्र सतोके निवासी राजेन्द्र वार्ड के खिलाफ कोलाहाल अधिनियम के तहत कार्यवाही की है।