Present by Toc News
भोपाल @अवधेश पुरोहित
भोपाल @अवधेश पुरोहित
पिछले कुछ दिनों से प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान किसी न किसी मामले को लेकर उल्टा-सीधा बयान देने में लगे हुए हैं उनके इस तरह के बयान के पीछे क्या कारण है यह तो वही जानें लेकिन इन दिनों जबकि प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के शासनकाल के दस वर्ष पूरे होने पर जोरशोर से जश्न मनाने की तैयारी की जा रही है और ऐसे समय में प्रदेश में एक के बाद एक आंदोलनों की रूपरेखा तैयार हो रही है, इन आंदोलनों की आयेदिन घोषणा को लेकर सवाल यह उठ रहा है कि आखिरकार जश्न के वर्ष के दौरान ही इस तरह के आंदोलनों की बाढ़ सी क्यों आ रही है इसके पीछे क्या पार्टी के कुछ नेता हैं जो इस तरह के आंदोलनों को हवा देने में लगे हुए हैं।
पार्टी में इस बात को लेकर यह चर्चा आम है कि आखिर जहां एक ओर प्रदेश के १४ जिले सूखा की स्थिति से जूझ रहे हैं तो वहीं अवर्षा और फसल खराब होने के कारण लगातार तीन वर्षों से जूझ रहे किसान एक के बाद एक आत्महत्या करने को मजबूर हैं तो साथ ही दूसरी ओर प्रदेश में आंदोलनों का दौर सा चल निकला है, ऐसी स्थिति में क्या जश्न मनाना जरूरी है?
मामला कुछ भी हो लेकिन प्रदेश में जिस तरह से आंदोलनों का दौर चल रहा है उससे यह साफ नजर आ रहा है कि पार्टी के नेताओं में कुछ न कुछ तो चल रहा है जिसके चलते वह आंदोलनकारियों को हवा दे रहे हैं तो वहीं भाजपा अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान आयेदिन बेतुके बयान देकर आंदोलनकारियों को उकसाने का काम कर रहे हैं। इससे यह साफ जाहिर है कि पार्टी में जहां एकता दिखाई दे रही है वहां शिवराज ङ्क्षसह चौहान को लेकर कुछ न कुछ तो उनके खिलाफ माहौल बनाने की तेयारी में पार्टी के नेता लगे हुए हैं?