Toc news
30 हजार टन धान की चोरी का खुलासा, खिसयाए अधिकारी ने पत्रकारों को बाईट देने की बात पर अभद्रता पूर्वक की गई गाली गलौज, नान के आफिस मे आने के लिए जूतो से पत्रकारों को मारने की धमकी दी...पत्रिका शहडोल ने बेबाकी से प्रकाशित की खबर, चैनल पर चलाने वाले लोगों को कलेक्टर कमिश्नर से शिकायत कर मुख्यमंत्री से कार्यवाही कर दो है हिम्मत कहा...करोड़ रुपये की धान गायब और अधिकारी का दबंगई...हद तो तब हो गई जब रिपोर्टर जुबैर खान को चार बार फोन करके बताया कि तुम पत्रकारों की पत्रकारिता से कुछ नहीं होगा...शहडोल नान के अनुसार चोरी हुई कार्रवाई कर के बताए कोई. जुबैर ने शाम 4.25 बजे धमकी देने की लिखित शिकायत थाना कोतवाली में दे दी है.
पत्रकार संगठन आइसना के प्रदेश महासचिव विनय डेविड ने घटना की घोर निंदा करते हुए आरोपी के खिलाफ शीघ्र कार्यवाही करने की मांग की वही शहडोल पुलिस अधिक्षक से इस धमकी को गंम्भिरता से लेकर जांच कर प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही करने काे कहा है. पुलिस अधीक्षक महोदय ने शीघ्र उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया. आइसना पत्रकार संगठन एेसी घटना का विरोध करता है एवं दोषियों पर कार्यवाही चाहता है.
पत्रकार जुबैर का न.
+919977300420
शहडोल एस पी का मो. न.
SP Shehdol -
Mr. Sushant Saxsena
9424437745
30 हजार टन धान की चोरी का खुलासा, खिसयाए अधिकारी ने पत्रकारों को बाईट देने की बात पर अभद्रता पूर्वक की गई गाली गलौज, नान के आफिस मे आने के लिए जूतो से पत्रकारों को मारने की धमकी दी...पत्रिका शहडोल ने बेबाकी से प्रकाशित की खबर, चैनल पर चलाने वाले लोगों को कलेक्टर कमिश्नर से शिकायत कर मुख्यमंत्री से कार्यवाही कर दो है हिम्मत कहा...करोड़ रुपये की धान गायब और अधिकारी का दबंगई...हद तो तब हो गई जब रिपोर्टर जुबैर खान को चार बार फोन करके बताया कि तुम पत्रकारों की पत्रकारिता से कुछ नहीं होगा...शहडोल नान के अनुसार चोरी हुई कार्रवाई कर के बताए कोई. जुबैर ने शाम 4.25 बजे धमकी देने की लिखित शिकायत थाना कोतवाली में दे दी है.
पत्रकार संगठन आइसना के प्रदेश महासचिव विनय डेविड ने घटना की घोर निंदा करते हुए आरोपी के खिलाफ शीघ्र कार्यवाही करने की मांग की वही शहडोल पुलिस अधिक्षक से इस धमकी को गंम्भिरता से लेकर जांच कर प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही करने काे कहा है. पुलिस अधीक्षक महोदय ने शीघ्र उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया. आइसना पत्रकार संगठन एेसी घटना का विरोध करता है एवं दोषियों पर कार्यवाही चाहता है.
पत्रकार जुबैर का न.
+919977300420
शहडोल एस पी का मो. न.
SP Shehdol -
Mr. Sushant Saxsena
9424437745