शहडोल मे धान घोटाले पर समाचार बनाने के दौरान बाईट की बात पर भड़क उठे नान के प्रबंधक एम.डी. द्वारा अभद्रता की सीमा लंघ कर पत्रकारिता पेशे से जुड़े लोगों को एक साथ बुरी तरह फोन पर अपराधी की तरह समाचारों के ककेेज के लिए कार्यालय आए तो जूते से मारने जैसे कई बुरे शब्द इस्तेमाल किए जो बेहद आदतन शर्मनाक है इसकी घोर निंदा करते हैं
इस बातचीत का पूरा टेप भी मौजूद है जिस पर अधिकारी ने कई बार जुबैर के मोबाइल पर फोन करके अभद्रता की है कोतवाली थाना पर जांच के लिए दिया गया है,
मित्रों पूरे मामले के पहलू पर प्रतिक्रिया प्रशासन स्तर पर कुछ यूँ है कि मामला दर्ज अब तक नहीं हुआ जबकि इसके विपरीत परिस्थितियों में पत्रकारों की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की जाती है कारण सब जानते हैं
आज पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक/कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है जिसमें जिम्मेदार अधिकारी पर कानूनी कार्रवाई की तत्काल माँग किए जाने के लिए कलेक्टर परिसर में एकजुट होकर अपने पत्रकार मित्र के साथ हुए बर्ताव का विरोध प्रदर्शन किया.