Toc news
जबलपुर। पूर्व जिला ग्रामीण कांगे्रस के अध्यक्ष रूपेन्द्र पटैल परबालक से अप्राकृतिक कृत्य करने का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस बेसब्री से श्री पटैल का इंतजार कर रही है। कांगे्रसियों का दावा है कि रूपेन्द्र बेकसूर है और उनको साजिश के तहत फंसाया गया। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की पूरी जांच के बाद पूरा सच-झूठ सामने आ जायेगा अभी तो नियमानुसार मामला दर्ज किया गया है और रूपेन्द्र से भी पूछताछ की जायेगी। पूर्व कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष रूपेन्द्र पटेल पर उनकी नौकरानी के आठ वर्षीय पुत्र ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। श्री पटेल इस समय दिल्ली प्रवास पर हैं। उन्हें कमलनाथ गुट से जुड़ा माना जाता है इसलिए इस गुट के कुछ नेता खुलकर उनका बचाव कर रहे हैं। कोतवाली थाना क्षेत्र के चेरीताल में श्री पटेल वर्तमान में निवासरत हैं। कोतवाली टीआई प्रफुल्ल श्रीवास्तव के अनुसार अभी यह मामला जांच में है। सभी तरह के पहलू जांचने के बाद आगे कार्यवाही की जाएगी।
श्री पटेल की वापसी का इन्तेजार भी किया जा रहा है। उनसे पुलिस लगातार संपर्क की कोशिश कर रही है। पीडि़त बालक, उसकी मां व अन्य लोगों के बयान पुलिस ने ले लिये हैं। वह काफी समय पहले काम छोड़ चुकी है। टीआई का कहना है कि यदि एक-दो दिन में दुराचार का आरोपी कांगे्रस नेता रूपेन्द्र पेश नहीं हुआ तो कुर्की की कार्यवाही के लिए पुलिस कोर्ट में आवेदन देगी। उल्लेखनीय है कि रूपेन्द्र पर दुराचार का मामला दर्ज होने के बाद कमलनाथ खेमा सकते में है और इस गुट के दो-तीन नेता इस कोशिश में हैं कि रूपेन्द्र पर कार्यवाही ना हो। बुधवार को पुलिस अधीक्षक को जब इस मामले में कांगे्रसियों ने ज्ञापन सौंपा तो कोशिश की गई कि प्रदर्शन में प्राय: सभी गुट के नेता हो। प्रदर्शन में नगर के साथ ग्रामीण के भी नेता-कार्यकर्ता मौजूद थे। इसके लिए कमलनाथ खेमे से जमकर मेहनत की गई।
जबलपुर। पूर्व जिला ग्रामीण कांगे्रस के अध्यक्ष रूपेन्द्र पटैल परबालक से अप्राकृतिक कृत्य करने का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस बेसब्री से श्री पटैल का इंतजार कर रही है। कांगे्रसियों का दावा है कि रूपेन्द्र बेकसूर है और उनको साजिश के तहत फंसाया गया। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की पूरी जांच के बाद पूरा सच-झूठ सामने आ जायेगा अभी तो नियमानुसार मामला दर्ज किया गया है और रूपेन्द्र से भी पूछताछ की जायेगी। पूर्व कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष रूपेन्द्र पटेल पर उनकी नौकरानी के आठ वर्षीय पुत्र ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। श्री पटेल इस समय दिल्ली प्रवास पर हैं। उन्हें कमलनाथ गुट से जुड़ा माना जाता है इसलिए इस गुट के कुछ नेता खुलकर उनका बचाव कर रहे हैं। कोतवाली थाना क्षेत्र के चेरीताल में श्री पटेल वर्तमान में निवासरत हैं। कोतवाली टीआई प्रफुल्ल श्रीवास्तव के अनुसार अभी यह मामला जांच में है। सभी तरह के पहलू जांचने के बाद आगे कार्यवाही की जाएगी।
श्री पटेल की वापसी का इन्तेजार भी किया जा रहा है। उनसे पुलिस लगातार संपर्क की कोशिश कर रही है। पीडि़त बालक, उसकी मां व अन्य लोगों के बयान पुलिस ने ले लिये हैं। वह काफी समय पहले काम छोड़ चुकी है। टीआई का कहना है कि यदि एक-दो दिन में दुराचार का आरोपी कांगे्रस नेता रूपेन्द्र पेश नहीं हुआ तो कुर्की की कार्यवाही के लिए पुलिस कोर्ट में आवेदन देगी। उल्लेखनीय है कि रूपेन्द्र पर दुराचार का मामला दर्ज होने के बाद कमलनाथ खेमा सकते में है और इस गुट के दो-तीन नेता इस कोशिश में हैं कि रूपेन्द्र पर कार्यवाही ना हो। बुधवार को पुलिस अधीक्षक को जब इस मामले में कांगे्रसियों ने ज्ञापन सौंपा तो कोशिश की गई कि प्रदर्शन में प्राय: सभी गुट के नेता हो। प्रदर्शन में नगर के साथ ग्रामीण के भी नेता-कार्यकर्ता मौजूद थे। इसके लिए कमलनाथ खेमे से जमकर मेहनत की गई।