Toc news
उज्जैन. आज सुबह ठीक 11 बजे किन्नर अखाड़े की पेशवाई धूमधाम से निकली, दशहरा मैदान से शुरू हुई पेशवाई को देखने के लिए लाखों की तादाद में शहर वासियों के साथ साथ पास कस्बों व अनय शहरों से भी हजारों लोग उज्जैन पहुंच गए हैं।
किन्नरों की पेशवाई को निहारने बच्चे, युवा भी पिछे नहीं रहे हैं। यह पहली पेशवाई है जिसमें प्रशासन ने अपनी तरफ से भरपूर बेरूखी दिखाई। न तो भीड़ को काबू करने के लिए रस्से लगाए गए थे न ही पर्याप्त पुलिस बल मौजुद था। ऐसा लग रहा था कि अधिकारियों ने किसी दबाव के चलते किन्नर अखाड़े से दूरी बना ली थी। लेकिन इसके बावजूद किन्नरों का जलवा उन संतो के वैभव पर भारी पड़ गया, जिन्होंने पेशवाई की आड़ में शक्ति प्रदर्शन किया था।,,
उज्जैन. आज सुबह ठीक 11 बजे किन्नर अखाड़े की पेशवाई धूमधाम से निकली, दशहरा मैदान से शुरू हुई पेशवाई को देखने के लिए लाखों की तादाद में शहर वासियों के साथ साथ पास कस्बों व अनय शहरों से भी हजारों लोग उज्जैन पहुंच गए हैं।
किन्नरों की पेशवाई को निहारने बच्चे, युवा भी पिछे नहीं रहे हैं। यह पहली पेशवाई है जिसमें प्रशासन ने अपनी तरफ से भरपूर बेरूखी दिखाई। न तो भीड़ को काबू करने के लिए रस्से लगाए गए थे न ही पर्याप्त पुलिस बल मौजुद था। ऐसा लग रहा था कि अधिकारियों ने किसी दबाव के चलते किन्नर अखाड़े से दूरी बना ली थी। लेकिन इसके बावजूद किन्नरों का जलवा उन संतो के वैभव पर भारी पड़ गया, जिन्होंने पेशवाई की आड़ में शक्ति प्रदर्शन किया था।,,