Toc News
*रायसेन।* *इंदिरा आवास, मनरेगा एवं शौचालय निर्माण कार्यों में अनियमितताओं की लंबे समय से मिल रहीं शिकायतों के चलते शुक्रवार को जिला पंचायत सीईओ ने ताबड़तोड़ कार्रवाई को अंजाम दिया। जिले के सिलवानी एवं बाड़ी जनपद की कई ग्राम पंचायतों का दौरा करते हुए सीईओ ने 6 पंचायत सचिवों सहित 1 समन्वयक अधिकारी को निलंबित कर दिया है। वहीं 3 सचिवों सहित 1 खण्ड समन्वयक अधिकारी को शोकाज नोटिस थमाए गए हैं। इसके अलावा एक सहायक यंत्री की वेतन वृद्धि भी रोकी गई है। सीईओ ने निरीक्षण के दौरान लापरवाही बरतने वाले सचिवों एवं अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए कार्यों में सुधार लाने की चेतावनी दी है। निलंबित किए गए पंचायत सचिवों का प्रभार रोजगार सहायकों को सौपा गया है।*
शुक्रवार को जिला पंचायत सीईओ स्वरोचिष सोमवंशी एवं जिला समन्वयक अधिकारी विनोद बघेल ने सिलवानी एवं बाड़ी जनपद पंचायतों का आकस्मिक दौरा किया। सीईओ ने निरीक्षण में पाया कि कई ग्राम पंचायतों में सचिवों द्वारा हितग्राही मूलक योजनाओं के क्रियान्वयन में भारी अनियमितताएं बरतीं गईं हैं। वहीं बाड़ी एवं सिलवानी जनपद में इंदिरा आवास योजना और स्वच्छ भारत मिशन की प्रगति संतोषजनक नहीं पाई गई। सीईओ ने बताया कि अनियमितिता बरतने वाले किसी भी अधिकारी और कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा, कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
*6 सचिव निलम्बित*
सीईओ श्री सोमवंशी ने सिलवानी जनपद की ग्राम पंचायत पड़रिया कला के सचिव बाबूपुरी गोस्वामी एवं जसवंत सिंह लोधी को गुणवत्ता वहीन शौचालय निर्माण किए जाने एवं इंदिरा आवास योजना में हितग्राहियों को दूसरी किश्त जारी न करवाने के चलते निलंबित कर दिया गया है। वहीं ग्राम पंचायत दिलहारी के सचिव साहब सिंह लोधी एवं कस्बा बम्होरी के सचिव अंकित कुमार को कार्यों में सुधार लाने हेतु समझाईश दी गई। बाड़ी जनपद की ग्राम पंचायत भरतीपुर के सचिव भवानी शंकर शर्मा, ग्राम पंचायत भीमपुर कंजई के सचिव हल्के भैया, चौरा कमरोरा के सचिव नर्मदा प्रसाद उईके एवं ईंटखेड़ी के सचिव देवेन्द्र सिंह को भी मौके पर ही निलंबित करने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसी जनपद की ग्राम पंचायत धौंखेड़ा के सचिव प्रेमनारायण को भी कार्यों में सुधार हेतु समझाईश दी गई।
*इन पर भी गिरी निलंबन की गाज*
बाड़ी जनपद में इंदिरा आवास योजना के तहत हितग्राहियों को आवास निर्माण हेतु स्वीकृति प्रदान की गई थी। इस हेतु प्रथम किश्त की राशि हितग्राहियों को जारी कर दी गई किन्तु दूसरी किश्त जारी न होने से हितग्राहियों के आवास अब भी अधूरे पड़े हुए हैं। इस पूरे मामले में पंचायत समन्वयक अधिकारी उत्कुल रावत द्वारा बरतीं गईं अनियमितताएं खुलकर सामने आईं। सीईओ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए श्री रावत को निलंबित कर दिया। मनरेगा में सहायक यंत्री एके श्रीवास्तव की भी अनियमितताएं बरतने के चलते एक वेतनवृद्धि रोकी गई है। बाड़ी जनपद के खण्ड समन्वयक अधिकारी श्री जैन को शोकाज नोटिस जारी किया गया है।
*गुणवत्ताहीन मिले शौचालय*
सिलवानी जपं के कई ग्रामों में शौचालय निर्माण की स्थिति अच्छी नहीं पाई गई। शौचालय तो बने पर गुणवत्ताविहीन। प्रभारी एई एससी काम्बले को कार्य में अनियमितताएं बरतने पर चेतावनी दी गई है। वहीं एपीओ लवकेश जकईवाल को मनरेगा कार्यों में अपेक्षित प्रगति एवं काफी समय से लंबित भुगतानों के चलते चेतावनी दी गई एवं तीन दिवसों में सभी लंबित भुगतानों को क्लीयर करने के निर्देश दिए गए।
*बच्चों के बीच पहुंचकर सिखाया किताबों पर कवर चढ़ाना*
जिला पंचायत सीईओ श्री सोमवंशी ने बाड़ी जनपद के ग्राम ईंटखेड़ी की शासकीय माध्यमिक शाला का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों के बीच जमीन पर बैठकर बच्चों से बात की तथा उन्हें मन लगाकर पढऩे के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों को अपनी किताबों पर कवर चढ़ाने की विधि सिखाई।
*जारी रहेगी कार्रवाई*
_"इंदिरा आवास योजना एवं स्वच्छ भारत मिशन में बाड़ी एवं सिलवानी जनपद में कार्य प्रगति संतोष जनक नहीं है। आज लैगिंग जीपीएस में इंस्पेक्शन कर कार्रवाई की है। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।"_
*स्वरोचिष सोमवंशी, सीईओ जिला पंचायत , रायसेन*