उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए मायावती ने जातिवार टिकटों का ऐलान किया है. मायावती ने सभी 403 सीटों का जातिवार ब्योरा पेश किया. 87 सीटों पर दलित, 97 सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट दिया गया है. मायावती ने बताया कि कुल 403 सीटें हैं जिनमें एससी को 87, मुस्लिम को 97, ओबीसी को 106 और अगड़ी जाति के 113 उम्मीदवार हैं. अगड़ी जातियों में 66 टिकट ब्राह्मणों को, 36 कायस्थ और 11 वैश्य और पंजाबी समाज के लोगों को दिए गए हैं. मायावती का कहना है कि टिकट बंटवारे में यह देखा गया है कि कौन कितना बीएसपी के आंदोलन से जुड़ा रहा है. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लखनऊ में चुनावी रैली के एक दिन बाद बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने मीडिया से बात करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि BJP की गरीब विरोधी नीतियों का पर्दाफ़ाश हुआ है.
इसे भी पढ़ें : - ये संगठन बच्चों को देता है बलात्कार करने की तालीम, पढ़ें