TOC NEWS
व्हाट्सऐप पर अगर आपको फ्री में रिचार्ज करने का कोई मैसेज आता है वो भी ये कह कर कि नरेंद्र मोदी देश के हर व्यक्ति को 500 रुपए का फ्री रिचार्ज दे रहे हैं तो जरा संभलकर उसे ओपेन कीजिएगा, क्योंकि वो पूरी तरह से फेक मैसेज है।
प्रधानमंत्री ने ऐसी कोई भी घोषण नहीं की है, मैसेज के साथ एक लिंक भी अटैच किया गया है जिसपर क्लिक करने के बाद एक साइट ओपेन होती है balance.modi-gov.in इस साइट में एक छोटा सा फार्म दिया गया है जिसमें आपको अपना नाम, सलेक्ट ऑपरेटर और फोन नंबर भरना होगा साथ ही लास्ट में 500 रुपए रिचार्ज एमाउंट सलेक्ट करना होगा।
प्रधानमंत्री ने ऐसी कोई भी घोषण नहीं की है, मैसेज के साथ एक लिंक भी अटैच किया गया है जिसपर क्लिक करने के बाद एक साइट ओपेन होती है balance.modi-gov.in इस साइट में एक छोटा सा फार्म दिया गया है जिसमें आपको अपना नाम, सलेक्ट ऑपरेटर और फोन नंबर भरना होगा साथ ही लास्ट में 500 रुपए रिचार्ज एमाउंट सलेक्ट करना होगा।
ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब व्हाट्सऐप पर कोई फेक मैसेज ट्रेंड कर रहा हो इससे पहले वीडियो कॉल को लेकर एक मैसेज काफी सर्कूलेट हुआ था जिसमें लिंक पर क्लिक करने के बाद वीडियो कॉल सर्विस एक्टीवेट होने की बात कही जा रही थी।