TOC NEWS
डॉनल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे, लेकिन हाल ही में कराए गए एक सर्वे से यह बात सामने आई है कि लोगों को ट्रंप की योग्यता पर कम भरोसा है। सोमवार को जारी हुए गैलप के सर्वे के मुताबिक, आधे से भी कम अमेरिकी बड़े स्कैंडल को रोकने, अंतरराष्ट्रीय संकट से निपटने और सेना का जिम्मेदारी से इस्तेमाल करने के लिए ट्रंप को योग्य हैं। ट्रंप की तुलना में 10 में 7 अमेरिकी नागरिकों को उनसे पूर्ववर्ती राष्ट्रपतियों बराक ओबामा, जॉर्ज डब्ल्यू बुश और बिल क्लिटंन पर ज्यादा भरोसा है।
सर्वे में शामिल 46 फीसदी प्रतिभागियों का मानना था कि ट्रंप अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर सही रुख अपनाएंगे, जबकि 47 फीसदी का मानना है कि वह सैन्य बल का इस्तेमाल बुद्धिमानी से करेंगे और 44 फीसदी का मानना है कि वे अपने प्रशासन को बड़े विवादों से बचा सकते हैं। गैलप के सर्वेक्षण विशेषज्ञ जेएम जोन्स ने कहा कि हालांकि, अमेरिकियों ने ज्यादा भरोसा ट्रंप के कांग्रेस के साथ मिलकर प्रभावी तरीके से काम करने (60 फीसदी), अर्थव्यवस्था को प्रभावी ढंग से संभालने (59 फीसदी), राष्ट्रपति के रूप में विदेश में अमेरिकी हितों की रक्षा (55 फीसदी), कार्यकारी शाखा का प्रभावी ढंग से प्रबंधन (53 फीसदी) में जताया। ये नतीजे गैलप द्वारा 7 से 11 दिसंबर तक कराए गए सर्वेक्षण पर आधारित हैं, जिसमें 18 साल से अधिक उम्र के 1,028 अमेरिकी शामिल हुए थे।
इसे भी पढ़ें : - ये संगठन बच्चों को देता है बलात्कार करने की तालीम, पढ़ें