TOC NEWS
नोटबंदी के बाद जारी हुए 500 और 2000 के नए नोट के बाद कैश की किल्लत ने लोगों को खूब परेशान किया है। आमतौर पर बैंक ग्राहकों को 2000 रुपए के नोट ज्यादा थमा रहे हैं। यह दिक्कत ग्रामीण इलाकों में ज्यादा देखी गई। इसी के मद्देनजर आरबीआई ने नया आदेश जारी करते हुए कहा है कि गांवों में पहुंचने वाली नई करेंसी में से 40 फीसदी नोट 500 और उससे छोटे मूल्यवर्ग के होने चाहिए। केंद्रीय बैंक ने अपनी अधिसूचना में कहा, 'सही ढंग से मसले को निपटाने के लिए करंसी चेस्ट्स को अधिक से अधिक छोटे नोटों की आपूर्ति ग्रामीण बैंकों, जिला सहकारी बैंकों और गांवों में स्थित कमर्शल बैंकों को करनी चाहिए। इसके अलावा गांवों के एटीएम और डाकघरों में भी पर्याप्त नोट पहुंचाए जाने चाहिए। इसे प्राथमिकता में रखते हुए काम होना चाहिए।' गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने बीते 8 नवंबर को नोटबंदी का फैसला लिया था जिसके बाद 9 नवंबर से ही 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट बैन कर दिए गए थे। इसके बाद बाजार में 2000 रुपए का नोट जारी किया गया, जिसको लेकर खुल्ले पैसे की समस्या आम हो गई।