TOC NEWS
कलेक्टर ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में समस्त अधिकारियों को दिये निर्देश, आनंद उत्सव 14 जनवरी से 21 जनवरी तक मनाया जायेंगा, नगर उदय अभियान की समीक्षा कर दिये आवश्यक निर्देश
बुरहानपुर. जिले में आगामी 14 जनवरी से 21 जनवरी तक आनंद उत्सव का आयोजन किया जायेगा। जिसमें सांस्कृतिक एवं खेलकूद गतिविधियां आयोजित की जायेंगी। इसके लिये सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली जायें। यह निर्देश कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बुधवार को आयोजित समय सीमा की बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने ऐसे सभी इच्छुक व्यक्तियों एवं अधिकारियों से आनंदक के लिये पंजीयन के लिये आव्हान किया हैं, जो नि:शुल्क आनन्द विभाग को सेवा देने को तैयार हैं। इसमें उन्होंने जनअभियान परिषद, नेहरू युवा केन्द्र सहित एनजीओ की सहभागिता हेतु अनुरोध किया।
कलेक्टर ने आनंद उत्सव के तहत 14 जनवरी के पूर्व आंनदम दीवार तैयार करने के लिये नगर निगम को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस दीवार पर जरूरतमंद लोगों के लिये कोई भी व्यक्ति घरेलू वस्तुऐं व पुस्तके सहित अन्य सामग्री रख सकते हैं। पृथक-पृथक सामग्री रखने के लिये स्टॉल भी बनाये जायें। आनंद उत्सव की समीक्षा करते हुए परियोजना अधिकारी से इस संबंध में जानकारी प्राप्त की। परियोजना अधिकारी ने बताया कि आनंद उत्सव के लिये 56 कलस्टर बनाये गये हैं। जिनमें 2 से 3 पंचायतों को शामिल किया गया हैं।
सीएम हेल्पलाईन के तहत प्रकरणों का सकारात्मक निराकरण करें
सर्व कार्यालय प्रमुखों की बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि सीएम हेल्पलाईन के तहत प्राप्त होने वाले आवेदनों की प्रतिदिन मॉनीटरिंग करें। इसमें आवेदकों को अपने समक्ष बुलाकर सकारात्मक निराकरण किया जायें। सीएम हेल्पलाईन को सभी अधिकारी प्राथमिकता से लेकर प्रकरणों को निराकरण करें। समय सीमा बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमिताभ सिरबैया, संयुक्त कलेक्टर श्री एम.एल.आर्य, डिप्टी कलेक्टर श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा, सिटी मजिस्ट्रेट श्री सोहन कनाश, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शैली कनाश, एसडीएम श्री श्यामेन्द्र जायसवाल, श्री अनिल सपकाले सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कनेक्ट बुरहानपुर एप को प्रोजेक्टर के माध्यम से अधिकारियों ने समझा
आमजन की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए कनेक्ट बुरहानपुर नाम से एक एप तैयार किया गया हैं। इस संबंध में प्रोजेक्टर के माध्यम से सभी अधिकारियों को जानकारी दी गई। इसमें कलेक्टर श्री सिंह ने सभी अधिकारियों से सुझाव भी मांगे हैं। बैठक में कलेक्टर ने जिले में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ओडीएफ संबंधी समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जनवरी माह में बुरहानपुर विकासखण्ड को खुले में शौच से मुक्त बनाना हैं। इसके लिये अभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली जायें। शौचालय निर्माण के लिये मिस्त्री और लेबर बढ़ाकर इस कार्य को तेजी से करें। ग्रामीणों को शौचालय निर्माण कराकर उसके उपयोग के लिये प्रेरित किया जायें।
नगर उदय अभियान की समीक्षा कर अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश
समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने नगरीय क्षेत्र में चलाये जा रहे नगर उदय अभियान की समीक्षा की। उन्होंने इस संबंध में शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी से जानकारी प्राप्त की। परियोजना अधिकारी श्री गणेश दुबे ने जानकारी देेते हुए बताया कि नगर उदय अभियान का द्वितीय चरण 3 जनवरी से प्रारंभ होकर 15 जनवरी तक चलेगा। कलेक्टर ने परियोजना अधिकारी को निर्देश दिये कि नगर उदय अभियान की प्रतिदिन की रिपोर्ट निर्धारित प्रारूप में संकलित कर प्रस्तुत करवाना सुनिश्चित करें।बैठक में कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की समीक्षा भी की। इस दौरान उन्होंने नगरीय एवं ग्रामीण निकायों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि उक्त आयोजन के लिये सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली जायें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत अभी से आवेदन पत्र प्राप्त करें। इसके लिये अपने-अपने क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार किया जायें। यह आयोजन बुरहानपुर में 21 जनवरी एवं एक फरवरी को होगा। वहीं शाहपुर में 2 फरवरी को, नेपानगर में 3 फरवरी को और खकनार में 6 फरवरी को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं। बैठक में जनसुनवाई, पीजीआर, सहित अन्य प्रकरणों की विस्तृत चर्चा की गई।
सीमांकन के आवेदन लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से लिये जायें
कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि सीमांकन के आवेदन पत्र लोक सेवा के माध्यम से प्राप्त करवाना सुनिश्चित करें। प्रत्येक पंचायतों में इस संबंध में संक्षिप्त सूचना देने वाली जानकारी के डिस्पले बोर्ड लगायें जायें ताकि नागरिकों को इसकी जानकारी प्राप्त हो सकें। सीमांकन की प्रति सप्ताह टीएल बैठक में समीक्षा की जायेंगी।
बैठक में कलेक्टर ने यह भी दिये निर्देश
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत कृषकों को प्रेरित किया जायें साथ ही फसल बुआई के शत-प्रतिशत प्रमाण पत्र जारी किये जायें।
- कैशलेस भुगतान को बढ़ावा देने के लिये सहकारिता एवं अग्रणी जिला प्रबंधक को पीडीएस शॉप व सहकारी सोसायटी के आवेदन पत्र लेकर पीओएस मशीनें उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होनें कैशलेस भुगतान को बढ़ावा देने के लिये नागरिकों में जागरूकता लाने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिये।