TOC NEWS
अंतिम चरण के चुनाव से पहले काशी को मथने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का काशी में रोड शो बीएचयू गेट से शुरू हो गया है। वे खुली कार में रोड शो कर रहे हैं। पीएम को देखने के लिए वाराणसी की सड़कों पर भारी भीड़ उमड़ी है। इससे पहले उन्होंने पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। बीएचयू पहुंचने पर उनका स्वागत खुद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ-साथ बीजेपी नेताअों ने किया। मोदी यहां से रोड-शो करते हुए विश्वनाथ मंदिर औऱ काल भैरव मंदिर जाएंगे। करीब सात किलोमीटर की यह यात्रा दो घंटे में पूरी होगी। पीएम मोदी खुली जीप में रोड शो करेंगे।
इससे पहले पीएम मोदी के पहुंचने से दो घंटे पहले ही सड़कों पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। बीएचयू गेट से मैदागिन तक जगह-जगह लोग ढोल-नगाड़ों के साथ नाच-गा रहे हैं। सबसे ज्यादा उत्साह लंका, रविदास गेट, अस्सी, गोदौलिया, चौक, मैदागिन पर देखने को मिल रहा है। यहां पीएम मोदी के विशेष स्वागत की तैयारी की गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा विश्वनाथ का 51 लीटर दूध से अभिषेक करेंगे। विश्वनाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष पं. अशोक द्विवेदी के आचार्यत्व में पांच पुजारी विशेष पूजन करायेंगे। पीएम के आगमन के मद्देनजर मंदिर के गर्भगृह को विशेष रूप से सजाया गया है। बताया गया कि मंदिर के पुजारी पं. टेक नारायण विशिष्ट पूजन सम्पन्न करायेंगे। पीएम का आगमन छत्ताद्वार से होगा। ज्ञानवापी मार्ग से होते हुए रानी भवानी के दक्षिणी द्वार से मंदिर में प्रवेश करेंगे। गर्भगृह के पूर्वी द्वार पर पश्चिम मुख करके पीएम मोदी पूजन में शामिल होंगे।
दुग्धाभिषेक का कार्यक्रम करीब एक घंटा चलेगा। इस दौरान मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी और सामान्य श्रद्धालुओं का प्रवेश वजिर्त रहेगा। यह तीसरा मौका है जब प्रधानमंत्री मोदी बाबा के दरबार में हाजिर होंगे। पहली बार 17 नवंबर 2013 को मोदी पूजा करने पहुंचे थे। दूसरी बार लोस चुनाव में मिली बड़ी जीत के अगले दिन 17 मई 2014 को बाबा का विशेष पूजन किया।
प्रधानमंत्री शनिवार को खुली जीप में दर्शन-पूजन के लिए काशी विश्वनाथ जाएंगे। भाजपा की ओर से इसकी बड़ी तैयारी की गई है। केन्द्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री पीयूष गोयल ने इसकी पुष्टि शुक्रवार को की। अपने संसदीय क्षेत्र में प्रधानमंत्री का खुली जीप पर भ्रमण का यह तीसरा मौका होगा। भाजपा की रणनीति है कि इसी बहाने पीएम का रोड शो हो जाएगा। औपचारिक रूप से रोड शो की प्रशासन से अनुमति नहीं मिलने के कारण भाजपा ने रणनीति बनाई कि प्रधानमंत्री खुली जीप से बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने जाएं।