TOC NEWS
शिलोंग: गाय के नाम पर सभी को क ,ख, ग सिखाने वाली बीजेपी का दोहरा चरित्र सामने आया गया है। मेघालय में बीजेपी नेता सत्ता पाने के लिए बीफ पर बैन नहीं बल्कि इसको सस्ता करने का वादा करते नजर आ रहे हैं। यहाँ बीजेपी के एक नेता ने राष्ट्रीय नेत्रत्व से मांग की है कि वह राज्य में सत्ता में आने पर राज्य में बीफ को लेकर कोई नया कानून नहीं लागू होगा।
देश के पीएम नरेन्द्र मोदी सहित कई बीजेपी शासित राज्यों के सीएम गाय को लेकर तरह तरह की बातें करते आ रहे हैं। जिसमें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ तो सबसे आगे ही हैं। यूपी में बीजेपी को सत्ता मिली तो योगी आदित्यनाथ को सीएम बनाया गया। वहीँ सीएम योगी आदित्यनाथ ने सरकार में आते ही पहला कदम बूचड़खानों को बंद करवाने का लिया। लेकिन बीजेपी का गौ प्रेम अब दोहराए पर खड़ा है।
एकओर तो बीजेपी गौ प्रेम दिखा रही है और गौ हत्या पर पाबंदी चाहती है। वहीँ मेघालय में बीजेपी सत्ता में आने के लिए बीफ सस्ता करने का वादा कर रही है। मेघालय में बीजेपी के नेता ने दावा किया है कि अगर प्रदेश में भाजपा सरकार सत्ता में आती है तो वह बीफ को सस्ता कर देगी। यहाँ बीजेपी नेता बर्नार्ड मारक ने कहा कि गारो जनजाति में बीफ खाना एक साधारण सी बात है और वह लंबे समय से इसे खाते आ रहे हैं, ये लोग ज्यादातर क्रिश्चियन हैं। लेकिन यहां बीफ का दाम काफी ज्यादा है, क्योंकि यहां इसपर कोई नियम नहीं है।
ऐसे में अगर हमारी पार्टी सत्ता में आती है तो हम बीफ की बिक्री को नियम के तहत करेंगे जिससे कि इसके दामों में कमी आईएगी। मारक के इस बयान के बाद से बीजेपी का दोहरा चरित्र उजागर हो गया है। बीजेपी एकओर तो गाय को माता कहकर देश को गुमराह कर रही है। वहीँ दूसरी ओर सत्ता पाने के लिए मेघालय में बीफ सस्ता करने घोषणा कर रही है। साथ ही केन्द्रीय नेत्रत्व से भी इस पर मुहर लगवा रही है।
ज्ञात हो कि मेघालय में मुख्य रूप से आबादी ईसाई है, यहां कुल 74.59 फीसदी लोग ईसाई है। मेघालय में बड़े स्तर पर बीफ की खपत होती है। इसके प्रदेश बीजेपी यूनिट ने नलिन कोहली को पत्र लिखकर कहा है कि वह इस बात का भरोसा दिलाने की बात कही है कि मेघालय में सत्ता में आने पर नया बीफ कानून लागू नहीं किया जाएगा। मारक मेघालय में तुरा सिटी यूनिट के अध्यक्ष हैं। वहीँ प्रदेश अध्यक्ष शिबुन लिंगदोह ने मारक के इस बयान से किनारा करते हुए इसे उनकी व्यक्तिगत राय बताया है।