CBI पहुंची दिल्ली डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर
TOC NEWS
केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई के अधिकारी दिल्ली सरकार के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पहुंचे हैं. बतााया जा रहा है कि सीबीआई टीम ने सिसोदिया से 'टॉक टू एके' प्रोग्राम से जुड़ी जानकारी मांगी है. सीबीआई के अधिकारियों ने मनीष सिसोदिया से कुछ कागज़ात समेत कई ज़रूरी सूचनाएं भी मांगी हैं.
सीबीआई के अधिकारियों का मनीष सिसोदिया के घर जाना टॉक टू एके विवाद की जांच प्रक्रिया का एक हिस्सा है. सीबीआई के अधिकारियों ने कहा है कि इसे छापेमारी की कार्रवाई नहीं कहें, क्योंकि हम मनीष सिसोदिया के घर उनसे कुछ सूचनाएं लेने आए हैं. इसके अलावा इस मामले में मनीष सिसोदिया के बयान लेने के लिए भी सीबीआई टीम पहुंची है.
वहीं आम आदमी पार्टी से बर्ख़ास्त पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने एक न्यूज़ चैनल से कहा है कि दिल्ली सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. टॉक टू एके प्रोग्राम में भी इनपर धांधली का ही आरोप है. कहा जा रहा है कि इस प्रोग्राम के लिए नियमों को ताक पर रखकर एक कंपनी को टेंडर दिया गया था.