TOC NEWS // TIMES OF CRIME
- राजस्व संबंधी प्रकरणों के निराकरण हेतु मुख्य सचिव श्री सिंह ने प्रत्येक माह ग्राम सभा आयोजित करने के दिये निर्देश
- मुख्य सचिव ने कलेक्टर न्यायालय शहडोल, वरिष्ठ शाखा एवं राजस्व शाखा का किया आकस्मिक निरीक्षण
शहडोल | 03-अगस्त-2017 . प्रदेश के मुख्य सचिव श्री बसंत प्रताप सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभागार शहडोल में संभाग स्तरीय राजस्व अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुये संभाग के समस्त कलेक्टरों को निर्देशित किया कि वे राजस्व संबंधी कार्यों के निराकरण हेतु हर ग्राम में प्रत्येक माह ग्राम सभा का आयोजन किया जाये।
राजस्व अधिकारी इन ग्रामसभाओं में तब तक उपस्थित रहें जब तक कि प्रत्येक प्रकरण का निराकरण नहीं हो जाये।
आपने कहा कि एक ही पटवारी हल्का में पांच सालों से पदस्थ पटवारियों का दूसरे पटवारी हल्कों में तथा 10 साल से एक ही हल्के में पदस्थ पटवारियों के दूसरे तहसीलों में स्थानांतरण किया जाये। मुख्य सचिव श्री सिंह ने राजस्व न्यायालयों की फाइलों के गमन के केश को गंभीरता से लेते हुये नायब तहसीलदार मानपुर के न्यायालय में पदस्थ तत्कालीन रीडर एवं वर्तमान में पाली तहसील में पदस्थ रीडर अशोक कुमार द्विवेदी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश कलेक्टर उमरिया को दिये।
आपने संभाग के सभी कलेक्टरों तथा एडीएम एवं एसडीएम को उनके लिये शासन द्वारा निर्धारित राजस्व न्यायालयों के वार्षिक रोस्टर निरीक्षण के अनुरूप निरीक्षण कर पालन प्रतिवेदन भेजने के निर्देश दिये। आपने कहा कि निरीक्षण का उद्देश्य किसी को नुकसान पहुंचाना नहीं है किंतु निर्देशों का पालन नहीं होने पर कार्यवाही अवश्य की जायेगी।
प्रदेश के मुख्य सचिव श्री बसंत प्रताप सिंह ने आज शहडोल में कलेक्टर न्यायालय शहडोल, वरिष्ठ शाखा तथा राजस्व शाखा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व न्यायालय, तहसीलदार न्यायालय का भी आकस्मिक निरीक्षण किया। इस अवसर पर प्रमुख सचिव राजस्व श्री अरूण कुमार पाण्डेय, कमिश्नर शहडोल संभाग श्री बी.एम.शर्मा, आयुक्त भू अभिलेख श्री एम.के.अग्रवाल, प्रमुख सचिव लोकसेवा श्री हरिरंजन राव, राजस्व सचिव श्री पी.नरहरि, आयुक्त राजस्व श्री रजनीश श्रीवास्तव, अपर आयुक्त श्री मधुकर आग्नेय, उपसचिव राजस्व श्री राजेश कोल, कलेक्टर शहडोल श्री मुकेश शुक्ला, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर श्री रमेश सिंह, तहसीलदार श्री संजय दुबे एवं नायब तहसीलदार उपस्थित थे।