TOC NEWS // TIMES OF CRIME
कलेक्टर श्री खाडे ने बैरसिया में राजस्व अधिकारियों को दिए निर्देश
भोपाल | 03-अगस्त-2017. कलेक्टर श्री सुदाम खाडे ने आज जिले की बैरसिया तहसील क्षेत्र का दौरा कर वहां के राजस्व न्यायालयों का औचक निरीक्षण किया।
उन्होंने निरीक्षण के दौरान उपस्थित राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजस्व न्यायालयों में दर्ज प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण किया जाये साथ ही कार्यालयों में सीमांकन, नामांकन, बंटवारा व बटांकन जैसे आवेदनों का भी त्वरित गति से निराकरण किया जाये।
कलेक्टर श्री खाडे ने इस दौरान एसडीएम न्यायालय में राजस्व अभिलेखों का परीक्षण भी किया तथा उपस्थित कर्मचारियों से पूछताछ कर आवश्यक जानकारी ली। उन्होंने एसडीएम बैरसिया को सी.एम.हेल्पलाइन से संबंधित आवेदनों का शीघ्रता से निराकरण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री खाडे ने इस दौरान कहा कि आवेदकों के सीमांकन, नामांकन व बटवारा के ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों का निराकरण कर उसकी प्रविष्टि भी ऑनलाइन करें।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने डायवर्सन के लिए लंबित प्रकरणों तथा जाति प्रमाण पत्र तैयार करने संबंधी कार्य की प्रगति की जानकारी भी प्राप्त की। उन्होंने मुख्य नगर पालिका अधिकारी बैरसिया से स्वच्छ भारत मिशन के तहत खुले में शौच से मुक्त वार्डों की जानकारी ली तथा बैरसिया नगर को खुले में शौच से मुक्त बनाने के निर्देश दिए।