TOC NEWS // TIMES OF CRIME
5 Aug. 2017 11:05
उपराष्ट्रपति पद के लिए शनिवार सुबह 10 बजे से मतदान शुरु हो गया है। पीएम नरेंद्र मोदी और योगी समेत कई सांसदों ने अपना वोट डाल दिया है। इस चुनाव में सत्तारूढ़ एनडीए के उम्मीदवार एम वेंकैया नायडू और यूपीए के उम्मीदवार गोपालकृष्ण गांधी के बीच मुकाबला है।”
संसद भवन पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले वोट डाला। एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार वेंकैया नायडू ने भी वोट डाला। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी वोट डाला और कहा, पीएम मोदी और मैंने पहले मतदान किया। उन्होंने कहा कि जीत वेंकैया नायडू जी की ही होगी।
इसके बाद, संसद भवन पहुंचे कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह, राज्य मंत्री श्रीमती किरन रिजिजू, रेल मंत्री सुरेश प्रभु, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और अभी तक राज्यसभा से इस्तीफा ना देने वाले गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने भी वोट डाला। वहीं, वोट डालने के लिए सांसद मैरीकॉम, मनोज तिवारी समेत अन्य सासंद भी संसद पहुंच चुके हैं। शनिवार सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होने वाले मतदान में सांसद अपनी पसंद जाहिर करेंगे। निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के मुताबिक, मतदान के तुरंत बाद वोटों की गिनती होगी और शाम 7 बजे तक परिणाम भी आ जाएंगे।
मतदान से पहले यूपीए के उम्मीदवार गोपालकृष्ण गांधी ने कहा, यह संवैधानिक सिद्धातों की लड़ाई है। एनडीए के प्रत्याशी अनुभवी व्यक्ति हैं। हमारे बीच में कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है। गांधी ने कहा, इस चुनाव को एक तरफा नहीं कहा जा सकता क्योंकि यह मुकाबला 2 उम्मीदवारों के बीच है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव में मीराजी को बहुत सारे वोट मिले, लेकिन विजेता के रूप में केवल एक ही उभरकर सामने आए। वहीं, एनडीए की तरफ से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार एम वेंकैया नायडू ने कहा, मैं किसी व्यक्ति विशेष या पार्टी के खिलाफ नहीं लड़ रहा हूं, मैं उप-राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ रहा हूं।
मैं सभी सांसदों को जानता हूं और वो मुझे जानते हैं। यही कारण है कि मैंने प्रचार भी नहीं किया है। मैंने सभी को चिट्ठी लिखी है जिस पर मुझे अच्छा रिस्पॉंस मिला है। उन्होंने कहा कि मैं आश्वस्त हूं कि सभी लोग मुझे वोट करेंगे। राष्ट्रपति चुनाव के दौरान रामनाथ कोविंद की उम्मीदवारी का समर्थन करने वाले बीजद और जदयू ने उपराष्ट्रपति चुनाव में गांधी का समर्थन करने का फैसला किया है। हालांकि, जदयू ने बिहार में महागठबंधन का दामन छोड़ दिया है और भाजपा के साथ मिलकर नई सरकार बनाई है, लेकिन पार्टी ने उपराष्ट्रपति चुनाव में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल रह चुके गांधी के पक्ष में मतदान करने का अपना फैसला नहीं बदला है।
बता दें कि मौजूदा उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी का कार्यकाल 10 अगस्त को खत्म हो रहा है। वह लगातार दो बार इस पद पर रह चुके हैं। राज्यसभा के पदेन सभापति और देश के उपराष्ट्रपति के चुनाव में मतदान का अधिकार संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित और नामित सदस्यों को होता है।