TOC NEWS // 6 Aug. 2017
बलरामपुर। यूपी के बलरामुर जिले में भारत-नेपाल सीमा पर वन विभाग और सशस्त्र सीमा बल के संयुक्त दल ने वन्यजीवों की तस्करी करने वाले अन्तरराष्ट्रीय गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर इसके पास से दुर्लभ प्रजाति का सांप बरामद किया है।
प्रभागीय वन अधिकारी करण सिंह गौतम ने बताया कि सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने एसएसबी के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय सीमा स्तम्भ संख्या 633/2 के पास सोहेलवा वन क्षेत्र में मोटरसाइकिल से आ रहे एक व्यक्ति की तलाशी ली। इस दौरान उन्होंने डिब्बे में छुपाकर रखे गया दुर्लभ प्रजाति का सेंडबोआ सांप बरामद किया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार वन्यजीव तस्कर घनश्याम गुप्ता नेपाल के पुरैना बाँके जिला का रहने वाला है। बरामद सांप की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब दो करोड़ रुपये आंकी जा रही है। इस सांप को नेपाल ले जाया जा रहा था।