TOC NEWS
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को पार्टी की कमान सौंपने की तैयारी की जा रही है. इसी के तहत सोमवार को राहुल गांधी ने कांग्रेस मुख्यालय में अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन के समय दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय में उनके साथ कांग्रेस के कई सीनियर नेता मौजूद थे.
हम आपको बता दें कि सोमवार तीन बजे तक कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन की आखिरी तारीख है. ऐसे में अभी तक कोई दूसरा नामांकन दाखिल नहीं हुआ है और राहुल गांधी का निर्विरोध चुना जाना तय है.
गुजरात चुनाव के प्रचार के लिए मोदी सोमवार को गुजरात दौरे पर हैं. राहुल गांधी की अध्यक्ष पद पर ताजपोशी को लेकर उन्होंने सोमवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष पर बड़ा निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को औरगंजेब शासन मुबारक हो. मोदी का ये निशाना कांग्रेस पार्टी में चल रहे वंशवाद पर था.
I congratulate the Congress on their 'Aurangzeb Raj.' For us, the well being of the people matters and 125 crore Indians are our high command: PM Modi pic.twitter.com/GSobcJT20X— ANI (@ANI) December 4, 2017
गुजरात की अपनी धर्मुुपुर रैल में पीएम मोदी ने कांग्रेस के सीनियर नेता मणिशंकर अय्यर के एक बयान का हवाला देते हुए काग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, जहांगीर के बाद जब शाहजहां आया तो क्या इलेक्शन हुआ था, शाहजहां की जगह पर ओरंगजेब आए तो क्या कोई चुनाव हुआ था? कांग्रेस को भी पता वो एक कुनबा है."
Mani Shankar Aiyar said that 'did elections happen during Mughal rule? After Jehangir, Shahjahan came, was any election held? After Shahjahan it was understood Aurangzeb will be the leader'. So Congress accepts its a family party? We don't want this Aurangzeb rule: PM Modi pic.twitter.com/8gF08GiSRI— ANI (@ANI) December 4, 2017
पीएम मोदी ने यहां ये भी कहा कि पहले कांग्रेस भाजपा को सांप्रदायिक बताती थी. हमारे खिलाफ दुष्प्रचार करती थी. इस वंशवादी पार्टी का प्रमुख एजेंडा भाजपा के खिलाफ गलत जानकारी देना था. लेकिन गुजरात को लोग भोले-भाले नहीं हैं. वो इन अफवाहों के खिलाफ जागरुक और संवेदनशील है.
Disinformation like BJP does this and that against Muslims has been spread. This family party made it their main agenda to spread disinformation about BJP. But Gujarat people are not so naive, they have now become sensitive and aware to disinformation: PM Modi pic.twitter.com/2T2AlfIrfp— ANI (@ANI) December 4, 2017
गौरतलब है कि अपने दो दिन के गुजरात दौरे पर पीएम मोदी ने रविवार को कांग्रेस पर पर तीखे हमले किए थे. रविवार को एक रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस में राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर मचे हंगामें पर चुटकी ली थी. उन्होंने कहा था कि शहजाद (पूनावाला) नाम के एक युवक ने कांग्रेस पार्टी के भीतर चुनाव प्रक्रिया को लेकर सवाल उठाए थे और आरोप लगाया था कि उसमें धांधली हो रही है.
मोदी ने पार्टी पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि, (कांग्रेस) सहिष्णुता, सहिष्णुता, सहिष्णुता जैसे शब्द का जाप करते रहते हैं, लेकिन पार्टी ने इस युवक को शांत करने का फरमान दिया है. पार्टी ने उसे सभी सोशल मीडिया से हटा दिया है