TOC NEWS
नयी दिल्ली : कैबिनेट बंटवारे को लेकर गुजरात सरकार में छाया संकट का बादल खत्म हो गया. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के एक फोन के बाद नितिन पटेल को वित मंत्री का कमान सौंपी गयी. दिग्गज पाटीदार नेता नितिन पटेल ने उपमुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण कर लिया तथा मुख्यमंत्री विजय रुपाणी से मिलने उनके बंगले पहुंचे. नितिन पटेल ने भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व पर आभार प्रकट किया. दो दिनों से चल रहे विवाद के बीच रविवार को उन्होंने ऐसी तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया और कार्यभार संभालने के लिए राजी हो गये. मामले को लेकर आज नितिन पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
गौरतलब है कि आज सुबह नितिन पटेल ने कहा था कि काफी समय से मैं सूबे में दूसरे स्थान का नेता हूं. मुख्यमंत्री के बाद दूसरे स्थान के नेता को जो मंत्रालय शोभा देते हैं वैसे मुझे इस बार नहीं दिया गया. पहले मेरे पास जो मंत्रालय थे वह भी मुझसे छीन लिये गये. मैंने मुख्यमंत्री अमित शाह और सभी बड़े नेताओं से इसके संबंध में बात की है कि मुझे ऐसे मंत्रालय दिया जाए, जिससे मैं गौरव से काम करने में सक्षम हो सकूं.
आगे पटेल ने कहा कि आज सुबह 7:30 बजे मुझे अमित शाह जी ने कॉल किया. उन्होंने कहा कि आपकी जो नाराजगी है वह हम समझते हैं और हम आपको ऐसे मंत्रालय जरूर देंगे जो आप की शोभा बढ़ाये. मुझे नया विभाग मिले इसके लिए गवर्नर को जो पत्र भेजा जाता है वह मुख्यमंत्री रविवार दोपहर तक भेज देंगे. इसीलिए मैं अभी अपना कार्यभार संभालने जा रहा हूं.