TOC NEWS
गाडरवारा। अपने जीवन को सफलता के मुकाम पर ले जाना है तो शिक्षा की आवश्यता पड़ती है। शिक्षा जितनी ज्यादा और अच्छी होगी आप उतने बड़े मुकाम पर होंगे। इसलिए पढ़ाई सबके लिए जरूरी है। आप सभी अच्छे से पढ़ाई लिखाई करें। इस कोचिंग में आपको जो बताया जायें वह आपके अच्छाई के साथ साथ आपके उज्जबल भविष्य के लिए अतिआवश्यक है। उपरोक्त मार्गदर्शन विचार निःशुल्क कोचिंग के शुभारंभ के अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में उपस्तिथ मुख्य नगर पालिका अधिकारी दुर्गेश ठाकुर ने मौजूद विधार्थियों के बीच रखें। समाजसेवी संगठन श्री साईं श्रद्धा सेवा समिति के द्धारा बच्चों को शिक्षा के ज्ञान के साथ साथ भौतिक ज्ञान प्रदान करने के उद्देश्य से विगत चार वर्षों से निचले तवके के बच्चों के लिए इस निःशुल्क कोचिंग का आयोजन करती आ रही है। इसी श्रंखला में गतदिवस साईं बाबा के तैलचित्र की पूर्जा अर्चना एवं दीप प्रज्जलित कर इस का शुभांरभ मुख्य नगर पालिका अधिकारी दुर्गेश ठाकुर,समिति राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष राय,समाजसेवी जरदार खान की उपस्तिथि में किया गया। तद्पश्चात अतिथि द्धारा बच्चों को शिक्षण सामग्री कम्पास बॉक्स का वितरण किया गया। साथ ही बहुत जल्द बच्चों के लिए ड्रेस इत्यादि भी बाँटी जाएगी जिसकी घोषणा सीएमओ दुर्गेश ठाकुर द्धारा की गई। जिसका अभिवादन बच्चों ने ताली बजाकर किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्तिथ बच्चों के साथ समिति संरक्षक अशोक राय,रफीक खान,कुणाल वर्मा,बादशाह खान,सचिन कहार,दीपेश श्रीवास,दीपू शर्मा मुख्य रूप से मौजूद थे।