TOC NEWS
मुंबई : दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी का अंतिम संस्कार बुधवार शाम मुंबई के विले पार्ले श्मशान स्थल पर संपन्न हे गया. बालीवुड की पहली लेडी सुपरस्टार को मुखाग्नि उनके पति व फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने दी. इस दौरान अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, जितेंद्र, सुनील शेट्टी सहित फिल्म इंडस्ट्री की कई दिग्गज हस्तियां मौजूद थीं.
उनके आवास से एक घंटे 40 मिनट में उनका शव श्मशान स्थल लाया गया, इस दौरान रास्ते में उनके प्रशंसकों की भारी भीड़ मौजूद थी. श्रीदेवी के पति और फिल्म निर्माता बोनी कपूर, उनकी बेटी जाह्नवी कपूर, देवर व अभिनेता अनिल कपूर व संजय कपूर सहित परिवार के लगभग सभी लोग अंतिम संस्कार के दौरान मौजूद थे.दिवंगत अभिनेत्री का पार्थिव शरीर मंगलवार की रात करीब 9:30 बजे उद्योगपति अनिल अंबानी के चार्टर्ड प्लेन से दुबई से स्वदेश लाया गया था. एक पारिवारिक विवाह समारोह में शामिल होने श्रीदेवी दुबई गयी थीं और वहीं शादी के बाद वे कुछ दिनों के लिए ठहरी थीं, जिस दौरान होटल के बाथ टब में डूबने से उनकी मौत हो गयी थी.
- श्रीदेवी का अंतिम संस्कार संपन्न, पति बोनी कपूर ने दी मुखाग्नि.
- तमिलनाडु से बुलाये गये पंडित अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी करेंगे.
- एक घंटे चालीस मिनट की अंतिम यात्रा के बाद श्रीदेवी का शव विले पार्ले श्मशान भूमि शाम चार बजे पहुंचा. थोड़ी देर में अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू होगी.
- श्रीदेवी की शव यात्रा जुहू सेल्फी प्वाइंट से दिन के साढ़े तीन बजे के करीब गुजरी. अंतिम संस्कार स्थल पर पहुंचने के लिए गाड़ी की गति बढ़ाई गयी.
- श्रीदेवी की अंतिम यात्रा में उमड़ी भारी भीड़. ट्रक में श्रीदेवी के पार्थिव शरीर के साथ बोनी कपूर, अर्जुन कपूर, संजय कपूर सहित परिवार के कई सदस्य मौजूद हैं.