नई दिल्ली. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक न्यूड प्रतिमा 28,000 डॉलर में नीलाम हुई है। खबरों के मुताबिक इस प्रतिमा को अब एक संग्रहालय में प्रदर्शनी के लिए रखा जाएगा। जूलियंस ऑक्शंस ने बुधवार को घोषणा करते हुए कहा कि उसने लॉस एंजिलिस में एक नीलामी में यह कलाकृति बेची।
-मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगस्त 2016 में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान एक आर्टिस्ट ने ट्रंप की कुछ निर्वस्त्र प्रतिमाएं बनाई थीं।
-इन प्रतिमाओं को लॉस एंजिलिस, सैन फ्रांसिस्को, न्यूयार्क, सियेटल और क्लीवलैंड के सार्वजनिक स्थानों पर लगाया था।
-हालांकि ट्रंप की चार में से तीन न्यूड मूर्ति को तोड़ दिया गया है, जिसकी नीलामी हुई वह अंतिम बची हुई स्टैच्यू थी।
-लॉस एंजिलिस के 4600 ब्लॉक में स्थित हॉलीवुड बुलेवार्ड में कड़ी सुरक्षा में रखा गया है। यह प्रतिमा ट्रंप की निर्वस्त्र प्रतिमाओं की एक श्रृंखला का हिस्सा है।
-जुलियन ऑक्शन के सीईओ डेरेन जुलियन ने कहा कि ट्रंप के इस न्यूड स्टेच्यू को खरीदने के लिए कई लोगों ने दिलचस्पी दिखाई थी। मगर वह इस सार्वजनिक रूप से बेचना चाहते थे जिसके लिए निलामी की गई।
-जुलियन ने कहा कि उनको पता था कि अगर ट्रंप चुनाव जीतते हैं तो इसकी कीमत बढ़ जाएगी और खरीदारों की इसमें दिलचस्पी बढ़ जाएगी। मूर्ति खरीदने वाले जैक बैगन्स इस लॉस एंजिलस के हॉन्टेड म्यूजियम में प्रदर्शनी के लिए रखना चाहते थे।