सुकमा, छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित क्षेत्र दोरनापाल में शुक्रवार देर रात माओवादियों (नक्सलियों) ने एनएच 30 पर पेंटागांव के पास एक वाहन को आग के हवाले कर दिया।
पुलिस ने बताया कि मौके पर माओवादियों ने पोस्टर फेंककर गढ़चिरौली मुठभेड़ का विरोध किया है। गढ़चिरौली मुठभेड़ के विरोध में माओवादियों ने चार मई को बंद का ऐलान किया था। गौरतलब है कि इस मुठभेड़ में 30 से ज्यादा माओवादियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया था।
माओवादी इस मुठभेड़ में मारे गए अपने साथियों को लेकर आक्रोशित हैं। माओवादी किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। इसके लिए प्रदेश के माओवाद प्रभावित जिलों को अलर्ट किया गया है, ताकि माओवादी अपने नापाक मंसूबों में कामयाब न हो सकें।