नरसिहपुर // मनजीत की कलम से
नरसिहपुर से पुराना परिचय है सिंगरी जीणोद्धार की उठाई थी बात
समाजसेवी मेघा पाटकर के सामने भी एक बार फिर गूंजा अवेध उत्खनन और ntpc के किसानों का मुद्दा जहां महिला कांग्रेस अध्यक्ष डाली सिंघई ने मां नर्मदा मे हो रहे रेत अवेध उत्खनन का मुद्दा जोर शोर से उठाया वही स डूमर सरपंच मोना कोरव ने ntpc के किसानों का मुद्दा जोर शोर से उठाते हुए कहा कि आज तक नाही नौकरी प्रदान की गई ना कोई सुविधा उन सब किसानों को जल्द से जल्द सरकार द्वारा उनकी मांगें पूरी की जानी चाहिए वही
नरसिंहपुर जिले में आगमन पर नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेत्री मेघा पाटकर ने नर्मदा नदी में हो रहे रेत के अवैध उत्खनन पर प्रदेश सरकार को घेरते हुए कहा कि राजनेताओं की भागादारी से नर्मदा में रेत का अंधाधुंध खनन हो रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदा सेवा यात्रा के वक*्त अमरकंटक में कहा था कि यदि अब नर्मदा में अवैध उत्खनन हुआ तो किसी को बख्शा नहीं जावेगा। यह घोषणा सरासर झूठ साबित हुई। उद्गार व्यक्त किये। उन्होंने बताया कि नर्मदा में अवैध उत्खनन को रोकने हाईकोर्ट एवं एनजीटी में स्वयं केस किये जहां हमें ्,स्टे आर्डर भी मिला किन्तु अवैध उत्खनन नहीं रूका। रेत के खनन के संबंध में उन्होंने कहा कि जहां भी पानी व जलग्रहण का क्षेत्र है वहां रेत का खनन हो ही नहीं सकता। लीज पर ली गई खदानों के लिए भी सिया की राज्य इकाई व पर्यावरण मंत्रालय की अनुमति होनी चाहिये।
मप्र सरकार को नदी के खत्म होने व जलचक्र के टूट जाने की कोई फ्रिक नहीं है। उसे कानून के उल्लंघन की भी परवाह नहीं है। राजनेताओं की सरपरस्ती में लोग रेत माफिया बनकर अंधाधुंध फायदा ले रहे है। मेघा पाटकर ने कहा कि भाजपा नेता राजनाथ सिंह ने नर्मदा को इंसान का दर्जा देने ने की बात कही वही सभा को बाबू लाल पटेल सुबोध शर्मा नायक मसाव एवं अन्य लोगों द्वारा भी अपने अपने विचार व्यक्त किए इस मौके पर किसान सघर्ष समिति से विनायक परिहार डॉ संजीव चांदोकर नयाखेड़ा सरपंच एवम कांग्रेस के सेक्टर प्रभारी कन्छेदी पटेल धनंजय शर्मा देबेन्द्र दुबे आम आदमी पार्टी से विधानसभा प्रभारी नरेश भार्गव सचिव शैलेन्द्र सिंह जाट करेली से जैनुल आपदीन शैलेंद्र विलधरे अनिल श्रीवास्तव एवं चिनकी ग्रामवासी एवं पिपरहया ग्रामवासी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे