समय-सीमा प्रकरणों पर अद्यतन कार्यवाही ऑनलाइन दर्ज करने के दिये गए निर्देश |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
अनूपपुर : राम मनोहर सिंह – 9584933114
टीएल बैठक में असंगठित श्रमिक पंजीयन, रोजगार मेला आयोजन के संबंध में की गई समीक्षा
अनुपपुर | साप्ताहिक समय-सीमा बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती डॉ. सलोनी सिडाना ने समय-सीमा पत्रों की समीक्षा करते विभागवार अधिकारियों से वस्तुस्थिति पर जबाव दर्ज कराने के निर्देश दिये आप ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन टीएल समाधान ऑनलाईन के साथ ही अन्य प्रकरण पर समय पर यथोउचित कार्यवाही सुनिश्चित कर अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वाहन करें।
आपने उपार्जन असंगठित श्रमिक पंजीयन सत्यापन तथा खण्ड एवं जिला स्तरीय रोजगार मेला के सबंधं में अधिकारियों के आवश्यक दिशा-निर्देश दिये आप ने असंगठित श्रमिकों के लंबित आवेदनों की असत्यापन कर अत्येष्टि, अनुग्रह, प्रसूति सहायता के आवदेनों पर आवश्यक दस्तावेज प्राप्त कर दर्ज करने व पात्र हितग्राहियों को सहायता स्वीकृत करने की कार्यवाही के निर्देश दियें।
आप ने कहा कि आगामी 13 जून को असंगठित श्रमिकों के विकासखण्ड स्तरीय कार्यक्रम में पट्टा एवं हितग्राही मूलक योजनाओं को हितलाभों का वितरण सुनिश्चित करनें आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कर ली जावें। आपने आगामी 19 जून को जिला स्तरीय रोजगार मेला तथा विकासखण्ड वार रोजगार मेला 08 जून बदरा, 09 जून जैतहरी, 11 जून कोतमा, 12 जून पुष्पराजगढ़ के संबंध में आवश्यक तैयारियां तथा अधिक से अधिक युवक-युवतियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिये आपने सभी विभाग के अधिकारियों को अपने अमले के माध्यम से रोजगार मेला आयोजन का व्यापक प्रचार-प्रसार करने को कहा आप ने सभी जनपदों को मुख्य कार्यपालन अधिकारियों तथा नगरपालिका के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को युवाओं के आवेदन संग्रहण हेतु काउंटर खोलने के भी निर्देश दिये।
आपने बताया कि देश की प्रतिष्ठित कम्पनीयों द्वारा रोजगार मेले में पहुंच कर युवाओं को काउंसलिंग एवं साक्षात्कार के माध्यम से रोजगार मुहैया कराया जाएगा। बैठक में जिपं. सीईओ श्रीमती सिडाना ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत खुले में शौच से मुक्त हेतु चलाये जा रहे अभियान में सभी जिला अधिकारियों को आवंटित ग्राम पंचायतों में पहुंच कर फॉलोअप करने को कहा। समय-सीमा की बैठक में अपर कलेक्टर डॉ. आरपी तिवारी ने फोटो युक्त मतदाता सूची प्रकाशन तथा दावा आपत्ति कार्य के संबंध में समीक्षा की आपने अधिकारियों को इस संबंध में समय-सीमा का ध्यान रखने को कहा। आपने विकासखण्ड स्तर पर बनाये जाने वाले आजीविका भवन निर्माण के संबंध में भूमि आवंटन के निर्देश दिये। बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यालय प्रमुख उपस्थित थे।