घटना मकराना इलाके के डाबड़िया गांव की है. गांव की दुजोट नाडी में 30 से अधिक मोरों के मृत मिलने से ग्रामीण हैरान रह गए. घटनास्थल पर 30 से अधिक मृत मोरों के अलावा बड़ी संख्या में मोरों के अवशेष भी मिले हैं. वहां 50 से अधिक मोरों की मौत होने की आशंका जाहिर की जा रही है. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी वन विभाग व वन्य जीव प्रेमियों को दी. सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में वन्य जीव प्रेमी भी डाबड़िया गांव पहुंच गए और मोरों के शिकार किए जाने की आशंका जताई. वन्य जीव प्रेमियों ने मोरों को जहरीला दाना डालकर शिकार करने की आशंका जताई है.
ग्रामीणों व वन्य जीव प्रेमियों का रोष बढ़ता देख तहसीलदार और रेंजर सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. वन विभाग की टीम ने मोरों के शवों को कब्जे में लिया है. मोरों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. मौके पर मामले में रोष जता रहे वन्य जीव प्रेमियों और ग्रामीणों से अधिकारियों ने समझाइश कर उन्हें शांत किया.