चाकू अडा कर लूट करने वाला लुटेरा पुलिस गिरफ्त में, फरार साथी की तलाश |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
प्रशांत वैश्य की रिपोर्ट
थाना घमापुर मे दिनाॅक 30-4-18 को दोपहर 2-30 बजे देवांशू सोनवानी उम्र 21 वर्ष निवासी जानकी नगर विजय नगर ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनाॅक 28-4-18 को रात 9 बजे पाटबाबा मंदिर से दर्शन कर अपनी मोटर सायकिल से घर लौटते समय पाटबाबा रोड पर बाथरूम जाने हेतु मोटर सायकिल खडी किया था।
कुछ देर बाद जैसे ही वह अपनी मोटर सायकिल मे बैठा उसी समय एक काले रंग की मोटर सायकिल मे सवार 2 लडके आये, पीछे बेैठा लडका अपनी मोटर सायकिल से उतरकर उसकी मोटर सायकिल मे पीछे बैठ गया एवं उस पर चाकू अडाकर बोला तेरे पास जो भी सामान है निकालकर हमें दे देे। उस लडके ने उसके जेब से पर्स एवं मोबाईल निकाल लिया एवं उसके हाथ मे पहनी हुई घडी भी छीन लिया। उसके पर्स के अंदर 2 एटीएम कार्ड, नगद 5 हजार रूपये, थे टाईटन घडी 1800 रूपये कीमती थी तथा उसका मोबाईल मोटरोला कम्पनी की 15 हजार रूपये कीमती था। दोनो मोटर सायकिल मे बैठकर तेजी से भाग गये। दोनो मे से एक लडका टकला था जिसकी मूछे लम्बी थी चैकडी शर्ट एवं नीला जींस पहने था। एक लडका सफेद शर्ट एवं नीला जींस काली चप्पल पहने हुये था। रिपोर्ट पर धारा 392 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना मे लिया गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री शशिकांत शुक्ला के आदेशानुसार अति. पुलिस अधीक्षक शहर नाॅर्थ श्री राजेश तिवारी एवं अति. पुलिस अधीक्षक अपराध श्री संदीप मिश्रा द्वारा थाने के स्टाफ एवं क्राईम ब्रांच की टीम को लूट के आरोपियो की धरपकड हेतु लगाया गया। आज दिनाॅक 4-6-18 को पतासाजी करते हुये क्राईम बांच के द्वारा एक आरोपी आशीष पटेल उम्र 38 वर्ष निवासी कृष्णा कालोनी घमापुर को विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर पकडा गया एवं तलाशी ली गयी तो कमर मे एक देशी पिस्टल जिसकी मैग्जीन मे 3 ंिजदा कारतूस लोड थे, खोंसे हुये मिला । आशीष पटेल से सघन पूछताछ की गयी तो दिनाॅक 28-4-18 को पाटबाबा रोड पर अपने एक साथी के साथ चाकू अडाकर मोटर सायकिल का मोबाईल, टाईटन घडी तथा नगदी रूपये चुराना स्वीकार किया तथा मोबाईल स्वयं के पास होना बताते हुये टाईटन घडी साथी के पास होना बताया। आरोपी के विरूद्ध धारा 25,27 आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये छीना हुआ मोबाईल जप्त करते हुये फरार साथी की सरगर्मी से तलाश जारी है। आरोपी की गिरफ्तारी के क्राईम बा्रच के प्रधान आरक्षक सुशील पाण्डे, आरक्षक राजेश पाण्डे, सुनील पारधी, प्रेम विश्वकर्मा, अजय जैन चालक मुकेश ंिसह की सराहनीय भूमिका रही।
थाना गोहलपुर में दिनाॅक 3-6-18 को रात 10-15 बजे कमलेश जैन उम्र 37 वर्ष निवासी नब्बे क्वाटर विजय नगर ने रिपेार्ट दर्ज करायी कि वह सेल्समैन का काम करता है। दिनाॅक 3-6-18 को शाम 7-30 बजे अपनी पत्नि संध्या जैन के साथ विजय नगर से बाबा स्टील रद्दी चैकी जा रहा था, शाम 7-30 बजे जैसे ही बाबा स्टील के सामने पहुचा तभी सागर सेठी उर्फ सनी जो गुजराती कालोनी अधारताल मे रहता है अपनी एक्टीवा से आया, सागर उससे पुरानी बुराई रखता है सागर ने उसकी काॅलर पकड ली और एक बटनदार चाकू निकाल लिया तथा जान से मारने का भय दिखाकर उसकी गाडी की डिक्की मे रखा एक हैण्ड बैग जिसमे 48 हजार रूपये नगद, बिल बुक, आदि व्यापार का उपयोगी सामान था छीनकर लेकर भाग गया। रिपोर्ट पर धारा 392 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी सागर सेठी उर्फ सनी उम्र 21 वर्ष निवासी गुजराती कालोनी अधारताल को अभिरक्षा मे लेते हुये आरोपी की निशादेही पर छीने हुये रूपये जप्त करते हुये आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।